×

IND vs BAN बांग्लादेश के दौरे पर टेस्ट और वनडे सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, जानिए यहां पूरा शेड्यूल
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। न्यूजीलैंड दौरे के बाद भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर जाने वाली है, जहां उसे तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।बांग्लादेश दौरे से ही भारत के सीनियर खिलाड़ियों की वापसी होने वाली है। विराट कोहली,रोहित शर्मा जैसे  खिलाड़ियों को टी 20 विश्वकप के बाद आराम दिया गया था, लेकिन अब उनकी टीम में वापसी होगी। वहीं हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर जलवा दिखाने वाले सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को बांग्लादेश दौरे से आराम दिया गया है।

PAK vs ENG  मैच से पहले बीमार हुए खिलाड़ियों पर पूर्व कप्तान Joe Root ने दिया अपडेट, जानिए क्या कुछ कहा
 

बांग्लादेश दौरे का आगाज वनडे सीरीज से होना है और इसके बाद टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 4 दिसंबर को खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 7 दिसंबर को खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 10 दिसंबर को  खेला जाएगा।

IND VS NZ Shikhar Dhawan की कप्तानी में पहली बार हुआ ऐसा, जानकर होगी हैरानी 
 

दोनों टीमों के बीच होने वाले वनडे सीरीज के सभी मैच मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले जाएंगे। तीन वनडे मैचों की सीरीज अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप के लिहाज से भारत और बांग्लादेश के लिए अहम रहने वाली है । वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

IND VS NZ आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में मसाज करते दिखे Rishabh Pant, VIDEO हुआ वायरल
 

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच14 से 18 दिसंबर के बीच चटगांव के जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं सीरीज का आखिरी टेस्ट 22 से 26 दिसंबर के बीच ढाका में खेला जाएगा। भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी ।भारत ने बांग्लादेश दौरे के लिए टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान पहले ही कर दिया है।

वन डे सीरीज का शेड्यूल
पहला वन डे मैच: चार दिसंबर: ढाका
दूसरा वन डे मैच: सात दिसंबर: ढाका
तीसरा वन डे मैच: दस दिसंबर: चटग्राम 

टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट मैच: 14 से 18 दिसंबर
दूसरा टेस्ट मैच: 22 से 26 दिसंबर
भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल

भारत की टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव