×

IND vs BAN ढाका पहुंची टीम इंडिया, रोहित और विराट का इस अंदाज में हुआ स्वागत
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया 1 दिसंबर को बांग्लादेश के दौरे पर पहुंच गई है, जहां उसे 3 मैचों की वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है । सबसे पहले दोनों टीमों के बीच 4 दिसंबर से वनडे सीरीज खेली जाएगी। हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर खेलने वाले शिखर धवन और वॉशिंगटन सुंदर शुक्रवार को बांग्लादेश में टीम इंडिया को ज्वाइन करने  वाले  हैं।

IPL 2023 में नहीं खेलता नजर आएगा धोनी का सबसे बड़ा मैच विनर, जानिए आखिर क्या है वजह
 


विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को टी 20 विश्व कप के बाद बांग्लादेश दौरे से आराम दिया गया था। टीम इंडिया का ढाका पहुंचने पर खास अंदाज में  स्वागत हुआ है।भारतीय खिलाड़ियों के वेलकम की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई हैं । रोहित शर्मा और कोहली का फुलों के गुलदस्ते के साथ छोटे-छोटे बच्चे स्वागत करते हुए नजर आ रहे हैं । बता दें कि बांग्लादेश दौरा भारत के लिए अहम होगा।

IND vs BAN  कप्तानी से हटते ही ये खिलाड़ी करेगा दमदार प्रदर्शन, वनडे सीरीज में लगा सकता है रनों का अंबार

अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप की तैयारी में भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे से ही जुटने वाली है। बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टीम के कार्यक्रम की बात करें तो वनडे सीरीज के मैच 4,7 और 10 दिसंबर को खेले जाएंगे।इसके बाद दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

IPL 2023 Auction के लिए  900 से ज्यादा खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन, जानिए  कितने विदेशी खिलाड़ी  हैं शामिल

टेस्ट सीरीज का पहला मैच 14 दिसंबर से जबकि दूसरा मुकाबला 22 दिसंबर से खेला जाना तय है। बांग्लादेश दौरे से भारतीय टीम लय में भी लौटना चाहेगी। गौरतलब हो कि  टी 20 विश्व कप के बाद सीनियर खिलाड़ियों की गौरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत ने न्यूजीलैंड दौरे पर टी 20 सीरीज में 1-0 से  जीत दर्ज की थी। वहीं वनडे सीरीज  के तहत शिखर धवन की अगुवाई  में हार मिली थी।