IPL 2023 में नहीं खेलता नजर आएगा धोनी का सबसे बड़ा मैच विनर, जानिए आखिर क्या है वजह
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 में महेंद्र सिंह धोनी का बड़ा मैच विनर खिलाड़ी खेलता हुआ नजर नहीं आएगा।बता दें कि आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन 23 दिसंबर को होने वाला है। ऑक्शन के लिए 991 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है लेकिन इसमें महेंद्र सिंह धोनी की टीम के एक स्टार खिलाड़ी का नाम भी शामिल है।
बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स ने पिछले साल ड्रवेन ब्रावो को 4.40 करोड़ की रकम खर्च करके अपने साथ जोड़ा था,लेकिन इस बार टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था।फैंस को उम्मीद थी कि ड्वेन ब्रावो मिनी ऑक्शन में अपना नाम देंगे,लेकिन ऐसा हुआ नहीं है। ड्वेन ब्रावो ने मिनी ऑक्शन में अपना नाम दिया है,ऐसे में वह लीग के 16वें सीजन के तहत खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। ड्वेन ब्रावो को महेंद्र सिंह धोनी ने 2011 में सबसे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स में शामिल किया था।
आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हुए ड्वेन ब्रावो ने कई बार शानदार खेल दिखाया । ब्रावो ने तीन बार अपनी टीम को चैंपियन बनाया । वह इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक 183 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं । पिछले सीजन ब्रावो बल्ले से तो कमाल नहीं दिखा पाए थे।
BCCI ने लिया बड़ा फैसला, इन तीन दिग्गजों को सौंप दी बड़ी जिम्मेदारी
मगर गेंदबाजी में उनका भरपूर योगदान था।उन्होंने आईपीएल 2022में खेले 10 मैचों में 18.69 की औसत से कुल 16 विकेट चटकाए थे। वैसे ख़बरों में यह बात सामने आई है कि ब्रावो बतौर खिलाड़ी नहीं बल्कि फील्ड के बाहर चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए बड़ी जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। जैसे उनके दोस्त कीरोन पोलार्ड मुंबई इंडियंस के लिए करने वाले हैं।माना जा रहा है कि बतौर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो की कमी चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खलने वाली है।