Samachar Nama
×

IPL 2023 Auction के लिए  900 से ज्यादा खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन, जानिए  कितने विदेशी खिलाड़ी  हैं शामिल

IPL=-1==1111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन 23 दिसंबर को कोच्चि में होना है । नीलामी के लिए  सभी खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है। नीलामी के लिए 991 खिलाड़ियों ने खुद को उपलब्ध बताया है , इनमें 714 भारतीय और  277 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं। नीलामी के लिए जिन खिलाड़ियों ने नाम दिया है, उनमें बेन स्टोक्स, कैमरून ग्रीन, जो रूट और पंजाब किंग्स के पूर्व कप्तान मयंक अग्रवाल जैसे नाम भी हैं।

BCCI ने लिया बड़ा फैसला, इन तीन दिग्गजों को सौंप दी बड़ी जिम्मेदारी 
 

IPL=-1==1111

मेगा ऑक्शन में ज्यादा से  87 खिलाडियों की बिकने की संभावना है। नीलामी के लिए जिन 277 विदेशी खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, उनमें से 20 खिलाड़ी असोसिएट देशों के हैं। वहीं 185 कैप्ड खिलाड़ी हैं । नीलामी के लिए नाम देने वाले ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा  578  खिलाड़ी हैं ।

FIFA World Cup 2022 क्या लियोनल मेसी की टीम बनेगी चैंपियन, अर्जेंटीना के खिताब जीतने का बन रहा संयोग
 

IPL=-1==1111वहीं दक्षिण अफ्रीका के  52 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।इसके अलावा यूएई, नामीबिया, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स जैसे देशों से  भी खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन में बेन स्टोक्स , कैमरून ग्रीन और सैम कुर्रन पर बड़ी बोली लगने की  उम्मीद की जा रही है।

संकट में हिटमैन Rohit Sharma , बांग्लादेश दौरे पर हर हाल में करना होगा ये काम
 

IPL=-1==1111

बता दें कि आईपीएल की गिनती दुनिया की बड़ी और सबसे प्रसिद्ध लीगों में होती है । आईपीएल खेलने का सपना  दुनियाभर  के  खिलाड़ी देखते हैं,लेकिन मौका बहुत कम को ही मिल पाता है।आईपीएल  में अब दस टीमें हैं, ऐसे में लीग काफी बड़ी हो चुकी है ।पिछले सीजन के तहत ही मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया था।एक बार ऑक्शन के करीब आने के साथ ही आईपीएल 2023 के लिए भी तैयारियां शुरु हो गई हैं।
IPL=-1==1111

Share this story