IND vs BAN 3rd ODI: इज्जत बचाने उतरेगी टीम इंडिया, जानिए आखिरी वनडे के लिए कैसी मिलेगी पिच
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और बांग्लादेश के बीच आखिरी वनडे मैच 10 दिसंबर को चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा। मौजूदा सीरीज में भारतीय टीम ने खराब प्रदर्शन किया है। बांग्लादेश की टीम सीरीज के दो मैच जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। सीरीज के पहले मैच में भारत को एक विकेट से हार मिली थी, वहीं दूसरा मैच 5 रन से गंवाया।ये दोनों ही मैच ढाका में खेले गए थे।
Rohit Sharma की इंजरी पर BCCI ने दिया अपडेट, जानिए आखिरी वनडे मैच में खेलेंगे या नहीं
अब आखिरी मैच अलग मैदान पर खेला जाना है, जहां टीम इंडिया के पास जीत दर्ज करने के साथ लय में लौटने का मौका रहने वाला है। आखिरी वनडे मैच से पहले हम यहां गौर कर रहे हैं कि भारत को कैसी पिच मिल सकती है।जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां हमेशा से बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है । लेकिन अक्सर यहां पर स्पिन गेंदबाजी को इससे काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है।
बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी ODI से पहले Team India में हुआ बदलाव, जादूई स्पिनर को किया गया शामिल
यहां की पिच धीमी होने के कारण स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। यही नहीं मध्य ओवरों में विकेट लेने के अवसर ज्यादा रहते हैं। यहां पर तेज गेंदबाजों की घूमती हुई गेंद अक्सर बल्लेबाजों को परेशान करती हुई नजर आती हैं। यहां की पिच पर बल्लेबाज विकेट बचाकर रखता है तो वह बड़ी पारी खेलने में भी कामयाब हो सकता है।
IND VS BAN: आखिरी वनडे में चोटिल Rohit Sharma की जगह किसे मिलेगा मौका, ये चार खिलाड़ी हैं दावेदार
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत की बल्लेबाजी खराब रही है।सीरीज के पहले ही मैच में टीम इंडिया 186 रन बना सकी थी,वहीं दूसरे मुकाबले में वह 272 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी। वनडे सीरीज तो भारत गंवा चुका है,अब आखिरी वनडे जीतकर इज्जत बचाना चाहेगा।