IND Vs BAN:बतौर ओपनर Virat Kohli हुए फ्लॉप, सलामी के तौर पर बेहद खराब है रिकॉर्ड
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। दूसरे वनडे मैच में बांग्लादेश की पारी के दौरान हिटमैन बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा को फील्डिंग करते हुए चोट का सामना करना पड़ा।रोहित शर्मा के हाथ में इतनी गंभीर चोट लगी कि उन्हें मैदान से बाहर होना पड़ा ।यही नहीं वह बल्लेबाजी करने भी नहीं उतर सके ।रोहित शर्मा के चोटिल होने के बाद विराट कोहली और शिखर धवन ने टीम इंडिया के लिए पारी का आगाज किया ।
IND VS BAN :मोहम्मद सिराज ने बांग्लादेशी बल्लेबाज को किया स्लेज, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
विराट कोहली बतौर ओपनर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए ।उन्होंने 6 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक चौके की मदद से 5 रन बना सके। बांग्लादेश के खिलाफ भारत के सामने जीत के लिए 272 रनों का लक्ष्य था, लेकिन विराट कोहली के आउट होने से टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही।
IND VS BAN 2nd ODI Live: मेहदी हसन ने जड़ा शतक, बांग्लादेश ने भारत को दिया 272 रनों का लक्ष्य
बता दें कि विराट कोहली वैसे तो नंबर तीन पर टीम इंडिया के लिए खेलते हैं । बतौर ओपनर उनका रिकॉर्ड खराब ही रहा है। विराट कोहली ने सातवीं बार ओपनिंग का जिम्मा संभाला, लेकिन वह कुछ कमाल नहीं कर सके ।इस मैच से पहले विराट कोहली ने बतौर ओपनर 6 पारियों में 26 की औसत से 161 रन बनाने का काम किया।
बतौर ओपनर विराट कोहली ने सिर्फ अब तक एक ही अर्धशतक लगाया है। विराट कोहली ने 2008 में बतौर ओपनर करियर का आगाज किया था। विराट कोहली बतौर ओपनर कमाल नहीं कर पाते हैं, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ तो उन्हें मजबूरन इस भूमिका में उतरना पड़ा।वैसे तो विराट कोहली हाल ही के समय में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ दोनों ही वनडे मैचों में वह कमाल नहीं कर पाए हैं।