×

IND VS WI ये घातक बॉलर बना रोहित का सबसे बड़ा हथियार, अब विंडीज के खिलाफ करेगा घातक प्रदर्शन

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  भारत और वेस्टइंडीज के बीच   तीन टी 20 मैचों की सीरीज 16 फरवरी से होने वाली है। टी 20 सीरीज  के पहले मैच  के तहत  रोहित शर्मा अपने  सबसे बड़े हथियार  को मौका दे सकते हैं। बता दें कि  घातक तेज गेंदबाज   दीपक चाहर   कप्तान रोहित शर्मा और टीम इंडिया का सबसे बड़ा हथियार है जो अपने प्रदर्शन से विंडीज के लिए भी खतरा बनेंगे।

IND vs WI 1st T20 क्या इस घातक तेज गेंदबाज को मिलेगा डेब्यू का मौका, भारत की प्लेइंग XI पर है संस्पेंस
 


बता  दें कि दीपक चाहर  भी जसप्रीत बुमराह जैसे घातक तेज गेंदबाज़ हैं। आईपीएल टीम  चेन्नई सुपरकिंग्स ने हाल ही में दीपक चाहर को 14 करोड़ में खरीदा है। दीपक चाहर के पास रफ्तार   के अलावा  स्विंग गेंदबाजी की ताकत है ।दीपक चाहर  अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं ।

Bappi Lahiri के निधन से शोक में डूबा खेल जगत, सचिन से लेकर विराट ने तक ने दी श्रद्धांजलि

दीपक चाहर टीम इंडिया को एक शानदार तेज गेंदबाजी  ऑलराउंडर का ऑप्शन देते हैं जिससे भारतीय टीम को बहुत अच्छा बैलेंस मिलता है ।दीपक चाहर गेंद के साथ-साथ से भी भारत को अकेले दम पर मैच  जिताने का दम रखते हैं।बता दें कि दीपक चाहर  अपनी किफायती गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं।

पिता थे मोची और मां बेचा करती थीं चूड़िंया, अब IPL नीलामी से बदला इस खिलाड़ी का भाग्य

डेथ ओवर्स में भी वह कातिलाना गेंदबाजी के साथ विकेट निकालकर देते हैं।चाहर गेंदबाजी के साथ-साथ धाकड़ बल्लेबाजी  भी कर सकते हैं।उन्होंने 5 वनडे मैचों में 6 विकेट लिए हैं और उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 87 रनों की तूफानी पारी भी खेली थी । टी 20 क्रिकेट में वह भारत  की तरफ से हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज हैं चाहर ने बांग्लादेश के खिलाफ मैचमें 6 विकेट लेकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया ।विंडीज के खिलाफ भी दीपक चाहर मैच जिताऊ प्रदर्शन करते नजर  आ सकते हैं।