×

IND VS SA भारत को पहले वनडे मैच में धूल चटाने के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।दक्षिण अफ्रीका ने पहले वनडे मैच के तहत शिखर धवन की अगुवाई वाली भारतीय टीम को मात देने का  काम किया।लखनऊ में बीते दिन खेले गए मैच के तहत दक्षिण अफ्रीका की टीम को 9 रनों से जीत मिली । मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 249 रन बनाए, इसके जवाब में भारतीय टीम 240 रन ही बना सकी।

पाकिस्तान टीम की आलोचना करने वालों को Mohammed Rizwan ने लगाई जमकर लताड़, जानिए क्या कहा

भारत के खिलाफ वनडे मैच में जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने बडा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दक्षिण अफ्रीका ने लखनऊ वनडे मैच में जीत के साथ भारत के खिलाफ वनडे में 50 वां मुकाबला अपने नाम किया।दक्षिण अफ्रीका ने वनडे में भारत के खिलाफ जीत के साथ विजय की फिफ्टी लगाई। वहीं टीम इंडिया की वनडे मैचों में 433वीं हार रही।

Women's Asia Cup 2022, IND vs PAK उलटफेर का शिकार हुई हरमनप्रीत कौर की टीम , पाकिस्तान के खिलाफ मिली शर्मनाक हार

भारतीय टीम ने वनडे में अब तक 1,012  मैच खेले हैं जिसमें 529 मैच अपने नाम किए हैं , जबकि 433 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच गंवाने के साथ ही शिखर धवन की अगुवाई वाली भारतीय टीम के लिए अब करो या मरो की स्थिति है।

IND vs SA Shreyas Iyer ने अर्धशतक जड़कर बड़ी उपलब्धि अपने नाम की, ऐसा करने वाले बने तीसरे खिलाड़ी

टीम इंडिया को सीरीज में बने रहने के लिए दूसरे वनडे मैच के तहत हर हाल में जीत दर्ज करना होगी। पहले वनडे मैच के तहत  भारत का ओपनिंग विभाग कमजोर नजर आ रहा है। कप्तान शिखर धवन और  शुभमन गिल बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके।दूसरे वनडे मैच में भारत को अपनी कमजोरियों को दूर करके ही उतरना होगा।