Samachar Nama
×

Women's Asia Cup 2022, IND vs PAK उलटफेर का शिकार हुई हरमनप्रीत कौर की टीम , पाकिस्तान के खिलाफ मिली शर्मनाक हार
 

Women's Asia Cup 2022, IND vs PAK -1-1-1-112333

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। महिला एशिया कप 2022 में भारतीय महिला टीम पाकिस्तान महिला टीम के खिलाफ उलटफेर का शिकार हो गई। भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ 13 रनों से रोमांचक हार का सामना करना पड़ा। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला बांग्लादेश के सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।

IND vs SA Shreyas Iyer ने अर्धशतक जड़कर बड़ी उपलब्धि अपने नाम की, ऐसा करने वाले बने तीसरे खिलाड़ी
 

Women's Asia Cup 2022, IND vs PAK --1-111222.PNG

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में  6 विकेट पर 137 रन बनाए। टीम के लिए निदा डार ने बल्ले से दमदार प्रदर्शन करते हुए 37 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 56 रनों की पारी खेली।टीम की कप्तान मिस्बाह महरूफ ने 35 गेंदों में दो चौके की मदद से 32 रनों की पारी खेली । वहीं मुनीबाअली ने 17 और सिदरा अमीन ने 14 गेंदों में 11 रनों की पारी खेली।दूसरी ओर दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर के स्पेल में तीन विकेट चटकाए।वहीं  पूजा वस्त्रकार ने  23 देकर दो विकेट लिए।वहीं रेनुका सिंह ने भी एक विकेट लिया।

T20 World Cup 2022 से अचानक बाहर हुआ घातक बल्लेबाज, फैंस के बीच छा गई मायूसी
Women's Asia Cup 2022, IND vs PAK --1-111222.PNG

फ्लॉप हुई भारतीय बल्लेबाजी
इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की बल्लेबाजी फ्लॉप रही और पूरी टीम 19.4 ओवर में 124 रनों पर जाकर ढेर हो गई।  भारत के पांच बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके । सबसे ज्यादा  26 रन  रिचा  घोष ने बनाए।उन्होंने 13गेंदों में एक चौका और तीन छक्के लगाए। 

T20 World Cup से पहले पाकिस्तान ने दर्ज की धमाकेदार जीत, रिजवान ने बल्ले से मचाया धमाल 
 

Women's Asia Cup 2022, IND vs PAK --1-111222.PNG

वहीं दयालन  हेमल्था ने 22 गेंदों में तीन चौके की मदद से 20 रनों की पारी खेली वहीं  सबभिनेनी मेघना ने 15 और  स्मृति मंधाना ने 17 रनों की पारी खेली ।  दीप्ति शर्मा ने 16 और हरमनप्रीत कौन ने 12 रन की पारी कायोगदान दिया। दूसरी ओर पाकिस्तान के नाशरा संधू ने घातक गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए। वहीं सदिया इकबाल और निदा डार ने 2-2 विकेट लिए।अयमान अनवर और तुबा हसन ने 1-1 विकेट हासिल किया।

indvs pak

Share this story