Samachar Nama
×

T20 World Cup से पहले पाकिस्तान ने दर्ज की धमाकेदार जीत, रिजवान ने बल्ले से मचाया धमाल 

pak vs ban-0101

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप से पहले बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम न्यूजीलैंड दौरे पर ट्राई सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का हिस्सा न्यूजीलैंड, पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश भी है । ट्राई सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान की टीम ने बांग्लादेश को मात देकर जीत के साथ आगाज किया है । पाकिस्तान के जीत के हीरो मोहम्मद रिजवान रहे , जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

IND vs SA इस खिलाड़ी ने फिर किया खराब प्रदर्शन, भारतीय फैंस हुए आगबबूला 

PAK vs BAN===111999.PNG

पाकिस्तान ने शुक्रवार को बांग्लादेश को 21 रनों से मात दी।मुकाबले में पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 78 रन की पारी खेली, वह अपनी टीम को जीत दिलाकर ही लौटे। रिजवान ने कप्तान बाबर आजम के साथ पहले विकेट के लिए 52 और शान मसूद के साथ दूसरे विकेट के लिए  48 रनों की साझेदारी कीं।

Women's Asia Cup 2022, IND vs PAK Live भारत की घातक गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान ने टेके घुटने , टॉप ऑर्डर हुआ बुरी तरह ध्वस्त

PAK vs BAN===1119990000.PNG

बाबर आजम ने 22 रन की पारी खेली ।शान मसूद ने  31रनों की पारी का योगदान दिया।इसके जवाब में उतरी बांग्लादेश की टीम आठ विकेट पर 146रन ही बना सकी।दूसरी ओर यासिर अली ने नाबाद 42 और लिटन दास ने 35 रन की पारी का योगदान बांग्लादेश को दिया , लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके।
PAK vs BAN===111999.PNG

पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नसीम ने तीन और मोहम्मद नवाज ने दो विकेट लेते हुए  शानदार गेंदबाजी की ।बता दें कि टी 20 विश्वकप से पहले पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान शानदार फॉर्म में चल रहे हैं । इंग्लैंड के खिलाफ ही  सीरीज के  5वें मैच के तहत उन्होंने 46 गेंदों में  63 और चौथे मैच में  67 गेंदों में 88 रन ठोके थे।पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश के खिलाफ जीत के साथ ही अब लय में लौट आई है।

IND VS  SA Shubman Gill ने 3 रन की पारी में रचा इतिहास, तोड़ डाला 34 साल पुराना रिकॉर्ड

PAK vs ENG Babar Azam and Mohammad1111111211

Share this story