Samachar Nama
×

Women's Asia Cup 2022, IND vs PAK Live भारत की घातक गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान ने टेके घुटने , टॉप ऑर्डर हुआ बुरी तरह ध्वस्त

Women's Asia Cup 2022, IND vs PAK----1-13333

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। महिला एशिया कप 2022  में भारत और  पाकिस्तान के बीच भिड़ंत हो रही है । दोनों टीमें बांग्लादेश के सिल्हट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने -सामने है। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब  ही । ख़बर लिखे जाने तक पाकिस्तान की टीम अपने पॉवरप्ले में तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा बैठी। पाकिस्तान के लिए मुजीबा अली ,सिदरा अमीन ने पारी की शुरुआत की ।

IND VS SA डेब्यू मैच में स्टार खिलाड़ी हुआ बुरी तरह फ्लॉप, शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया
 

Women's Asia Cup 2022, IND vs PAK----1-13333

टीम को पहला ही बड़ा झटका सिदरा  अमीन के रूप में  लगा जो 14 गेंदों में एक चौके की मदद से 11 रन की पारी खेलकर आउट हुईं। सिदरा अमीन पूजा वस्त्रकार की गेंद पर रिचा घोष को कैच देकर आउट हुई। टीम को दूसरा बड़ा झटका मुजीबा अली के रूप में गिरा जो 17 रन बनाकर दीप्ति शर्मा की गेंद पर रिचा घोष को कैच देकर आउट हुईं।

IND VS  SA Shubman Gill ने 3 रन की पारी में रचा इतिहास, तोड़ डाला 34 साल पुराना रिकॉर्ड
 

Women's Asia Cup 2022, IND vs PAK----1-13333441323331333.PNG

पाकिस्तान को तीसरा बड़ा झटका उमाइमा सोहेल के रूप में लगा जो बिना खाता खोले दीप्ति शर्मा का ही शिकार बनीं। भारत  के गेंदबाजों ने मुकाबले जैसी शुरुआत दिलाई उससे वह पाकिस्तान को छोटे स्कोर पर रोक सकती है।बता दें कि पाकिस्तान की टीम भारत का पलड़ा भारी रहा है।ऐसे में आज यहां भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जीत की संभावनाएं हैं। मौजूदा टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम शानदार फॉर्म में चल रही और जीत की हैट्रिक लगा चुकी है।

IND VS PAK के बीच आज होगा 'महामुकाबला', जानिए कितने बजे और किस चैनल पर देख सकते हैं LIVE प्रसारण
 

Women's Asia Cup 2022, IND vs PAK----1-13333441323331333.PNG

भारतीय महिला टीम और पाकिस्तान महिला टीम के हेड टू हेड आंकड़ों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में आमना-सामना 12 बार हुआ है जिसमें टीम इंडिया ने 10 बार पाकिस्तान को मात दी है।वहीं पाकिस्तान की टीम दो बार ही भारत को हरा सकी है।पाकिस्तान ने आखिरी बार भारत को    2016 में हराया था।
 

Women's Asia Cup 2022, IND vs PAK----1-1

Share this story