Samachar Nama
×

पाकिस्तान टीम की आलोचना करने वालों को Mohammed Rizwan ने लगाई जमकर लताड़, जानिए क्या कहा

Mohammed Rizwan playing ODI in T20s😇😂😂😂 @shoaib100mph  #protect 1 no😂

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी 20 सीरीज गंवाने के बाद पाकिस्तान की टीम अब ट्राई सीरीज से जीत की लय में लौट आई है ।पाकिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड  दौरे पर ट्राई सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश की टीम को मात देने का काम किया। पाकिस्तान की टीम की जीत के हीरो मोहम्मद रिजवान रहे , जिन्होंने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली।शानदार प्रदर्शन करने के बाद मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान टीम के आलोचना करने वालों लताड़ लगाई है ।

Women's Asia Cup 2022, IND vs PAK उलटफेर का शिकार हुई हरमनप्रीत कौर की टीम , पाकिस्तान के खिलाफ मिली शर्मनाक हार
 


mohammad rizwan takes review without asking babar azam--11111112

बता दें कि पाकिस्तान की टीम ने जब हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ  टी 20 सीरीज गंवाई थी तो काफी आलोचना हुई थी।बांग्लादेश के खिलाफ मैच में जीत के बाद  प्रेस कॉन्फ्रेंस के  दौरान  मोहम्मद रिजवान से    पाकिस्तान टीम की हाल ही के आलोचना के बारे में पूछा गया।

IND vs SA Shreyas Iyer ने अर्धशतक जड़कर बड़ी उपलब्धि अपने नाम की, ऐसा करने वाले बने तीसरे खिलाड़ी

Mohammed Rizwan

सवालों के जवाब देते  हुए रिजवान ने कहा, हम यहां किसी को जवाब  देने के लिए नहीं हैं।हम  क्रिकेट खेलकर अपना काम कर  रहे हैं जो लोग सवाल कर रहे हैं, अगर वे पाकिस्तान के फायदे केबारे में सोच रहे हैं, तो हम उन्हें सलाम करते हैं।

T20 World Cup 2022 से अचानक बाहर हुआ घातक बल्लेबाज, फैंस के बीच छा गई मायूसी

mohammad rizwan

हम पाकिस्तान के प्रति भी सकारात्मक हैं, और हमें लगता है कि वे टीम की परवाह करते हैं।साथ ही रिजवान  ने कहा कि उनकी टीम कमजोरियों को दूर करने  पर काम कर रही है।मोहम्मद  रिजवान ने कहा , हम खिलाड़ियों  और  यहां तक टीम प्रबंधन के रूप में अपनी कमजोरियां पर ध्यान केंद्रित करने और काम करने की कोशिश कर रहे हैं । हम भी इंसान हैं।  और मुझे  लगता है कि हमने उनमें भी कुछ सुधार किया है।पाकिस्तान की टीम के लिए  टी 20 विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड , बांग्लादेश  के साथ हो रही ट्राई सीरीज अहम है।

T20 Records, Mohammad Rizwan के नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्ड, कप्तान के साथ मिलकर रोहित शर्मा और लोकेश राहुल को भी पछाड़ा

Share this story