IND VS SA बतौर कप्तान पहले ही टी 20 मैच में मिली हार के बाद कप्तान Rishabh Pant ने दिया बड़ा बयान
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। ऋषभ पंत का बतौर कप्तान अंतर्राष्ट्रीय करियर में शानदार आगाज नहीं हुआ है ।ऋषभ पंत की अगुवाई में भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले ही टी 20 मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा । भारत के लिए टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सुरेश रैना के बाद दूसरे सबसे युवा कप्तान बने ऋषभ पंत कप्तानी के पहले टेस्ट में फेल हो गए हैं।
Team India में वापसी करने के साथ ही Dinesh Karthik ने बड़ी उपलब्धि की अपने नाम, किया ये कमाल
ऋषभ पंत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के बाद बड़ा बयान भी दिया है। ऋषभ पंत ने कहा कि हमने जीत के लिए पर्याप्त स्कोर खड़ा किया था लेकिन गेंदबाजी के दौरान अपनी योजनाओं पर अच्छी तरह अमल नहीं कर सके और इस वजह से हार का मुंह देखना पड़ा ।
ENG vs NZ दूसरे टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, ये दिग्गज खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव निकला
ऋषभ पंत ने साथ ही कहा कि लेकिन कई बार आपको जीत का श्रेय विरोधी टीमों को भी देना होता है । डेविड मिलर और वान डैर डुसेन ने शानदार बल्लेबजाी करके अपनी टीम को जीत दिलाई। कप्तान ऋषभ पंत ने आगे कहा कि पहली बार में जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे।
IND VS SA इतिहास रचने से एक कदम दूर रह गई Team India, गंवाया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका
तब हमें लगा कि धीमीं गेंदें कारगर साबित हो रही हैं, लेकिन दूसरे पारी में विकेट आसान होता चला गया। हम अपनी योजना पर कायम रहे लेकिन विकेट बल्लेबाजी के लिए आसान होता गया। लेकिन अगली बार हम अपनी ओर से बेहतर करने की कोशिश करेंगे। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टी 20 सीरीज के लिए केएल राहुल को कप्तान बनाया गया था। पर केएल राहुल चोट की वजह से टी 20 सीरीज से बाहर हो गए और इस वजह से ऋषभ पंत को कप्तानी सौंपी गई है।