Samachar Nama
×

Team India में वापसी करने के साथ ही Dinesh Karthik ने बड़ी उपलब्धि की अपने नाम, किया ये कमाल
 

Dinesh Karthik Birthday: जब कार्तिक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद अर्धशतक जड़ भारत को दिलाई थी जीत

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल  2022  में  शानदार प्रदर्शन करने वाले  दिनेश  कार्तिक की धमाकेदार  वापसी हुई है । दिनेश कार्तिक  दक्षिण  अफ्रीका  के खिलाफ  पहले टी 20 मैच में   खेलते नजर  आए।हालांकि वह दो  गेंदों का  सामना करते हुए    1 रन बनाकर नाबाद रहे। वैसे  दिनेश कार्तिक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 मैच का हिस्सा बनते ही बड़ी उपलब्धि अपने नाम  की ।

ENG vs NZ दूसरे टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, ये दिग्गज खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव निकला
 


Dinesh Karthik--1

दिनेश कार्तिक ने  टी 20 अंतर्राष्ट्रीय  में 15 साल पूरे कर लिए । वो यह उपलब्धि  हासिल करने वाले दूसरे भारतीय हैं। दिनेश कार्तिक  अपने पहले टी 20 मैच में      मैन ऑफ द मैच बने  थे। भारतीय टीम ने  1 दिसंबर  2006   को दक्षिण  अफ्रीका के   खिलाफ अपना  पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था ।

IND VS SA इतिहास रचने से एक कदम दूर रह गई Team India, गंवाया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका 

WTC Final का  हिस्सा होंगे Dinesh Karthik , इस बड़ी भूमिका  में आएंगे नजर

उस मुकाबले में दिनेश कार्तिक भारतीय टीम के सदस्य रहे  थे।उन्होंने  28 गेंदों में 31 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को  6 विकेट से जीत दिलाने में   मदद  की थी। कार्तिक ने मैन ऑफ द मैच खिताब जीता था। दिनेश कार्तिक  ने पहला टी 20 मैच  दक्षिण अफ्रीका के  खिलाफ ही खेला था।

IND vs SA, 1st T20I Highlights दक्षिण अफ्रीका ने पहले ही टी 20 में भारत को चटाई धूल, देखें हाइलाइट्स Video

Dinesh Karthik happy with clinical team effort after win over Rajasthan in IPL tie

 

उन्होंने   अपने टी 20 करियर  के  15 साल भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही पूरे किए हैं। 15 साल  लंबे करियर   में कार्तिक केवल 33 मैच  खेल सके हैं।इस दौरान उन्होंने  27 पारियों में खेलते हुए 33.33  के औसत और 142.85 के स्ट्राइक रेट से 400 रन बनाए हैं।

Dinesh Karthik--1

दिनेश कार्तिक का  सर्वाधिक स्कोर नाबाद 48 रन रहा है। कार्तिक ने अफ्रीका के  खिलाफ मैच में उतरते ही लाला अमरनाथ और दिलीप वेंगसकर के साथ स्पेशल क्लब में जगह बनाई । अमरानाथ ने टेस्ट में 15 साल  1948 में पूरे किए थे और वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने थे। वहीं 1991 में दिलीप वेंगसकर ने  वनडे  क्रिकेट में 15 साल पूरे करने में पहले भारतीय  थे।

Share this story

Tags