Samachar Nama
×

ENG vs NZ दूसरे टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, ये दिग्गज खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव निकला

nz---00--111

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच  सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जाना है।इस मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है।दरअसल टीम के लिए एक बुरी ख़बर आई है। दूसरे टेस्ट मैच से पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना पॉजिटिव होने के साथ ही केन विलियमसन दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।

IND VS SA इतिहास रचने से एक कदम दूर रह गई Team India, गंवाया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका 

NZ vs SA LIVE Score: Sarel Erwee ने पूरा किया पहला टेस्ट शतक, दूसरे टेस्ट के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका ने की दमदार बल्लेबाजी

केन विलियमन  के बाहर होने की पुष्टि न्यूजीलैंड के कोच  गैरी स्टीड ने की  । केन विलियमसन  के रिप्लेसमेंट के  रूप  में हामिश रदरफोर्ड  को स्क्वाड में शामिल किया  गया है।  केन विलियमसन की गैरमौजूदगी में  न्यूजीलैंड की कप्तानी टॉम लैथम के हाथों में  रहने वाली है।

IND vs SA, 1st T20I Highlights दक्षिण अफ्रीका ने पहले ही टी 20 में भारत को चटाई धूल, देखें हाइलाइट्स Video

NZ vs WI: Kane williamson ने रचा  इतिहास, वेस्टइंडीज के खिलाफ ठोक दोहरा शतक

कोच  ने अपने बयान में कहा इतने अहम मैच  की पूर्व संध्या  पर केन विलियमसन  का मजबूरन  बाहर होना शर्म की बात है । हम सभी इस वक्त उसके लिए   महसूस कर रहे हैं कि वह   कितना निराश होगा। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच    विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के  तहत तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है।

IND vs SA  टी 20 सीरीज से बाहर होने पर Kuldeep Yadav का छलका दर्द, शेयर की ये पोस्ट

WTC फाइनल से पहले फ्लॉप दिखे कीवी कप्तान Kane Williamson ने पर उठे सवाल

टेस्ट सीरीज के पहले मैच के तहत  न्यूजीलैंड को  इंग्लैंड  के खिलाफ   5 विकेट से हार मिली थी । न्यूजीलैंड  की निगाहें दूसरे टेस्ट मैच में  हर हाल में वापसी करने पर रहने वाली हैं , क्योंकि कीवी टीम के लिए  करो या मरो की  स्थिति अब रहने वाली है। न्यूजीलैंड की टीम को  अगर दूसरे  टेस्ट मैच में भी  हार मिलती है तो वह सीरीज गंवा देगी।माना जा रहा है कि दूसरे टेस्ट मैच के तहत न्यूजीलैंड को नियमित कप्तान केन  विलियमसन की कमी भी खल सकती है।

WTC फाइनल के लिए   ऐसी पिच चाहते हैं  कीवी कप्तान Kane Williamson, खुद किया खुलासा

Share this story