Samachar Nama
×

IND vs SA  टी 20 सीरीज से बाहर होने पर Kuldeep Yadav का छलका दर्द, शेयर की ये पोस्ट

Kuldeep Yadav-1

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022    में   शानदार प्रदर्शन के बाद  कुलदीप यादव की  भारतीय  टीम में वापसी हुई थी ।दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज में कुलदीप यादव के पास शानदार प्रदर्शन करने का मौका था लेकिन     चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव चोट की वजह से  सीरीज से ही बाहर हो गए। सीरीज से बाहर होने  पर कुलदीप यादव  निराश हैं और  उन्होंने कहा  है कि  वह एक बार फिर दमदार  वापसी करेंगे।

ICC के इस बड़े फैसले के बाद, पाकिस्तान के लिए आई खुशखबरी
 


KULDEEP

कुलदीप यादव  टी 20 सीरीज से  बाहर होने पर   इंस्टग्राम पर  लिखा- चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका  की सीरीज से बाहर होने से निराश हूं , लेकिन मुझे यकीन है कि खिलाड़ी पिच  पर अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे और  मैं उनका हर तरह से समर्थन कर रहा हूं ।मजबूत वापसी की उम्मीद कर रहा हूं ।

इस खिलाड़ी को बेस्ट कप्तान मानते हैं Irfan Pathan, नाम जानकर चौंक जाएंगे आप

Kuldeep Yadav ने इस महान खिलाड़ी को दिया अपनी वापसी का श्रेयस ,मैच के बाद कही बड़ी बात

 ख़बरों की माने तो कुलदीप यादव को  नेट बल्लेबाजी करते हुए   उनके दाए हाथ में   चोट लगी थी । चयन  समिति  केएल रहुल और कुलदीप यादव की जगह किसी  वैकल्पिक  खिलाड़ी के नाम की  घोषणा नहीं की है।    बता दें कि केएल राहुल भी चोट की वजह से टी 20 सीरीज से बाहर हो गए हैं ।  

SL vs AUS ऑस्ट्रेलिया के लिए आई बुरी  ख़बर , ये खिलाड़ी तीसरे टी 20 से भी हुआ बाहर

इस भारतीय दिग्गज को क्यों लगता है कि Kuldeep Yadav के साथ  हुई है नाइंसाफी

 यही वजह की  टी 20 सीरीज में  ऋषभ पंत को भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है।वैसे कुलदीप यादव का बाहर होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है क्योंकि  वह शानदार  फॉर्म में चल रहे थे। कुलदीप यादव ने आईपीएल 2022  में   दिल्ली कैपिटल्स के लिए  धमाकेदार प्रदर्शन करके दिखाया।सीजन 15 में कुलदीप यादव ने दिल्ली के सभी मैच खेले हैं,  जिसमें उन्होने 8.44 की इकोनॉमी रेट के साथ 19.95 की औसत से  21 विकेट लिए । 

श्रीलंका  के खिलाफ सीरीज से पहले  Kuldeep Yadav ने  Team India में जगह को लेकर कही ये बड़ी बात

 

 

Share this story