Samachar Nama
×

ICC के इस बड़े फैसले के बाद, पाकिस्तान के लिए आई खुशखबरी
 

ICC के इस बड़े फैसले के बाद, पाकिस्तान के लिए आई खुशखबरी

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।   आईसीसी  के एक फैसले से पाकिस्तान को खुशख़बरी मिली है । दरअसल      आईसीसी  ने पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज  मोहम्मद हसनैन    के गेंदबाजी एक्शन  को आईसीसी  ने हरी झंडी दे दी है। पीसीबी  ने  कहा है कि  हसनैन  का गेंदबाजी   एक्शन  वैध पाया गया  है और फिर से  हुई जांच में उनकी कोहनी  आईसीसी के वैध गेंदबाजी नियम के अंतर्गत 15 डिग्री के अंदर मुड़ी पाई गई ।

इस खिलाड़ी को बेस्ट कप्तान मानते हैं Irfan Pathan, नाम जानकर चौंक जाएंगे आप
 


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा , इसलिए  वह क्रिकेट के सभी प्रारूप में गेंदबाजी  बहाल कर सकता है जिसमें विश्व  लेवल   पर घरेलू क्रिकेट शामिल हैं।बता दें कि  मोहम्मद हसनैन  ने लाहौर में बायो मैकेनिक्स एक्सपर्ट की देखरेख  गेंदबाजी की थी। इस दौरान ही पाया गया है कि उनकी  कोहनी 15 डिग्री  की तय सीमा की भीतर ही मुड़  रही  है।

SL vs AUS ऑस्ट्रेलिया के लिए आई बुरी  ख़बर , ये खिलाड़ी तीसरे टी 20 से भी हुआ बाहर

पहले उनकी कोहनी  17  से 24 डिग्री तक मुड़ रही  थी जो अब घटकर 12 डिग्री तक रह गई है।गौरतलब हो कि मोहम्मद   हसनैन  के गेंदबाजी  एक्शन के बारे में फरवरी में रिपोर्ट की गई थी जब वह  ऑ्स्ट्रेलिया बीबीएल खेल रहे थे।

IND vs SA 1st T20 Kagiso Rabada रचेंगे इतिहास, बड़े रिकॉर्ड पर कर सकते हैं कब्जा

mohammad-hasnain

आईसीसी की निगरानी में हुई समीक्षा      परीक्षण में गेंदबाजी एक्शन में विफल हो गए थे। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद हसनैन     ने   8 वनडे और 18टी 20   अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं इस  दौरान  उन्होंने 12 और 17 विकेट लिए हैं।मोहम्मद हसनैन एक बार फिर मैदान पर  अपना जलवा दिखा पाएंगे। मोहम्मद हसनैन  वह गेंदबाज हैं जिन्होंने टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में    हैट्रिक लेने का कारनामा भी किया है।मोहम्मद हसनैन जैसे गेंदबाज में पाकिस्तान का भविष्य देखा जा रहा है।

mohammad hasnain --11

Share this story