Samachar Nama
×

IND vs SA 1st T20 Kagiso Rabada रचेंगे इतिहास, बड़े रिकॉर्ड पर कर सकते हैं कब्जा
 

kagiso rabada

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी 20 मैचों की सीरीज खेली  जा रही है । टी 20 सीरीज का पहला मैच दिल्ली के  अरुण जेटली स्टेडियम में  9 जून को खेला जाएगा।इस मुकाबले में  दक्षिण अफ्रीका के तेज  गेंदबाज कगिसो रबाडा   इतिहास रचते हुए बड़ा  रिकॉर्ड  अपने नाम कर सकते हैं। कगिसो रबाडा  टी 20  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट  में 50 विकेट पूरे कर सकते हैं।

PAK VS WI ऐसा कुछ करके Babar Azam ने जीता फैंस का दिल, सोशल  मीडिया पर वायरल हुआ Video
 


kagiso rabada

वह ऐसा करने वाले  दक्षिण अफ्रीका टीम के  चौथे गेंदबाज बन सकते  है।कगिसो रबाडा के खाते में  एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज हो  जाएगी। टी 20  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कगिसो रबाडा  ने   40 मैचों में  49 विकेट लिए हैं।  उनका  सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 20 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है।

Team India के लिए Harbhajan Singh ने इसे बताया फ्यूचर का बेस्ट कप्तान, नहीं लिया पंत या राहुल का नाम 

kagiso rabada

 

बता दें कि  अफ्रीका के लिए टी 20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड डेल स्टेन के नाम दर्ज है ।उन्होंने   47 मैचों में   64  विकेट लिए हैं।इस मामले में इमरान ताहिर दूसरे नंबर पर हैं, उन्होंने  38 मैचों में  63 विकेट अपने नाम किए हैं ताहिर  आईपीएल में  कमाल का प्रदर्शन कर चुके हैं।  

21 साल के इस युवा बल्लेबाज ने डेब्यू मैच में Double Century जड़कर मचाया तहलका, रचा नया इतिहास

Rabada को मिली खेलने की अनुमति, टीम में शामिल किए गए

तबरेज शम्सी  इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं , उन्होंने   47 मैचों में    57 विकेट  झटके हैं,  शम्सी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर  4 विकेट लेना रहा है।  कगिसो रबाडा ने  हाल ही में आईपीएल 2022 सीजन के तहत शानदार प्रदर्शन किया था ।वह   पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आए  थे लेकिन अब  वह अपनी लय जारी रखते हुए टीम इंडिया  के खिलाफ भी   शानदार प्रदर्शन करते हुए   नजर आ   सकते हैं।

Rabada को मिली खेलने की अनुमति, टीम में शामिल किए गए

Share this story