×

 IND VS SA भुवनेश्वर कुमार बनाएंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड, ये बड़ी उपलब्धि कर सकते हैं अपने नाम

 

क्रिकेट न्यूज़  डेस्क।। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच   टी 20 सीरीज का  शुक्रवार 17 जून को   चौथा टी 20 मैच  राजकोट  के सौराष्ट्र  क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले के तहत  टीम इंडिया के तेज गेंदबाज  भुवनेश्वर कुमार  इतिहास रच सकते हैं और बड़ी उपलब्धि  अपने नाम कर लेंगे।

IND vs SA 4th T20 क्या Umran Malik को मिलेगा डेब्यू का मौका, जानिए  Aakash Chopra का जवाब

  भुवनेश्वर कुमार एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने के करीब हैं । भुवनेश्वर कुमार  पावरप्ले में  सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले  में शीर्ष पर पहुंचने से एक विकेट दूर हैं ।  वैसे फिलहाल वह सैमुअल बद्री और  टिम साऊदी  के बराबर  हैं। इन तीनों ने अब तक पावरप्ले में   33 विकेट लिए हैं ।

इस भारतीय बल्लेबाज के फैन हुए Dale Steyn, जानिए तारीफ में क्या कुछ कहा 

भुवनेश्वर कुमार , बद्री और   साऊदी ही केवल  तीन गेंदबाज हैं जिन्होंने टी 20 पावरप्ले में 100 से  अधिक  ओवर फेंके हैं। तेज गेंदबाज ने अब तक     अपने करियर में पावर प्ले में      33 विकेट लिए हैं और  अगर वह आज एक विकेट  लेने में सफल हो  जाते हैं तो वह टी 20 मैचों में पावरप्ले के ओवरों में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।

IND vs SA 4th T20 Weather अगर चौथे टी 20 मैच में बारिश हुई तो भारत और दक्षिण अफ्रीका में किस  टीम को होगा 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा सीरीज में    भुवनेश्वर कुमार ने अपने खेले  तीन मैचों में  अब तक  6 विकेट लिए हैं और वह भारत के लिए पावरप्ले में  सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे हैं।भारतीय टीम एक बार फिर उनसे    सीरीज के चौथे मैच  में  अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रही   होगी।    टीम इंडिया के लिए करो या मरो की स्थिति है। सीरीज में बने रहने के लिए    चौथे टी 20 मैच के तहत हर हाल में जीत दर्ज करना होगी।