Samachar Nama
×

IND vs SA 4th T20 Weather अगर चौथे टी 20 मैच में बारिश हुई तो भारत और दक्षिण अफ्रीका में किस  टीम को होगा 
 

ind vs sa-01--11

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी 20 मैच   राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।   दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मैच पर  बारिश का  साया है ।दरअसल राजकोट में पिछले कुछ दिनों से लगातार  बारिश हो रही है । मैच के दिन भी बारिश की संभावना है । वहीं    तापमान  38 डिग्री से   28  डिग्री तक रह सकता है।इसके अलावा  14 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने वाली हैं।

IND VS SA भारत और दक्षिण अफ्रीका के चौथे टी 20 मैच को कब-कहां और कैसे देख सकते हैं लाइव
 


111

सबसे बड़ा सवाल है कि चौथे  टी 20 मैच में अगर बारिश बाधा डालती है तो भारत और दक्षिण अफ्रीका में से किस टीम को फायदा होगा। अगर बारिश कीवजह से मुकाबला  नहीं हो पाता है तो सीधे पर  इसका दक्षिण अफ्रीका को फायदा होगा।, क्योंकि  मेहमान टीम पर  सीरीज में हार का खतरा मंडराया हुआ है।

Rishabh Pant के करियर पर लटकी तलवार, इस खिलाड़ी की वापसी ने बजाई खतरे की घंटी

1

 वैसे  तो  बारिश की वजह से     पूरा मैच  ना हो सके ,  इस बात की बेहद कम संभावना है ।    अगर बारिश हल्की  भी होती है तो  दूसरी पारी में बल्लेबाजी  करना आसान हो जाएगा। ऐसे में टॉस  अहम होगा।

IND vs SA 4th T20 क्या बारिश डालेगी ख़लल, जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल 

111

राजकोट के सौराष्ट्र मैदान पर टॉस जीतने  वाला  कप्तान चाहेगा कि    पहले गेंदबाजी करने का  फैसला किया   जाए। दूसरी पारी में   बल्लेबाजी करना आसान होगा । और बारिश के  आसार   को देखते हुए भी   पहले सामने वाली टीम को बल्लेबाजी के लिए भेजना  अच्छा विकल्प होगा।बता दें कि  मौजूदा सीरीज में दक्षिण   अफ्रीका का पलडा़ भारी रहा है । हालांकि तीसरे टी 20 मैच  के तहत तो  टीम इंडिया  जीतने में सफल रही थी।

11

Share this story