Samachar Nama
×

IND vs SA 4th T20 क्या Umran Malik को मिलेगा डेब्यू का मौका, जानिए  Aakash Chopra का जवाब

IND vs SA 4th T20 क्या Umran Malik को मिलेगा डेब्यू का मौका, जानिए Aakash Chopra का जवाब

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।। भारत और    दक्षिण अफ्रीका के बीच   चौथा टी 20 मैच    17 जून को खेला जाएगा। टीम इंडिया के लिए करो या मरो की स्थिति है । ऋषभ पंत की अगुवाई वाली      टीम इंडिया ने टी 20 सीरीज के पहले तीन मैचों के तहत  कोई बदलाव  प्लेइंग इलेवन में नहीं किया है  लेकिन अब सीरीज के चौथे मैच में बदलाव किया जा सकता है ।

इस भारतीय बल्लेबाज के फैन हुए Dale Steyn, जानिए तारीफ में क्या कुछ कहा 
 


दूसरे टी20 में Umran Malik को प्लेइंग इलेवन में नहीं मिला मौका, वसीम जाफर ने बताया इसका बड़ा कारण

 चौथे टी 20 मैच केतहत आवेश खान की जगह उमरान मलिक या अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है ।  सीरीज के तीनों मैचों में  आवेश खान कुछ   खास प्रदर्शन नहीं कर  सके और अब उनका प्लेइंग इलेवन से बाहर होना  तय है ।आखिरी टी 20 मैच के तहत उमरान मलिक को डेब्यू का मौका मिलेगा या नहीं कुछ कहा नहीं जा सकता है ।

IND vs SA 4th T20 Weather अगर चौथे टी 20 मैच में बारिश हुई तो भारत और दक्षिण अफ्रीका में किस  टीम को होगा 

Aakash Chopra ने याद किया IPL 2022 का फाइनल, संजू के विकेट को बताया मैच का टर्निंग प्वाइंट

  पूर्व क्रिकेटर   आकाश चोपड़ा  ने इस   मामले में अपनी राय रखते हुए कहा , आवेश खान को  अब तक  सीरीज में एक  भी विकेट नहीं मिला है  तो यहां बदलाव किया जा सकता है । यह देखना बहुत दिलचस्प होगा  कि उनकी जगह उमरान या अर्शदीप सिंह में से  किसे मौका मिलेगा ।

IND VS SA भारत और दक्षिण अफ्रीका के चौथे टी 20 मैच को कब-कहां और कैसे देख सकते हैं लाइव

‘वो एक ग्रैंडमास्टर हैं…’ Aakash Chopra ने चहल को बताया टी20 फॉर्मेट में दुनिया का सबसे बेहतरीन स्पिनर

वैसे टीम इंडिया  यह  बदलाव नहीं करती है तो कोई समस्या नहीं है। भारत और  दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही है मौजूदा टी 20 सीरीज में आवेश खान ही ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने एक भी विकेट नहीं मिला ।  उमरान  मलिक    टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का बड़े दावेदार हैं।  उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 में अपने गेंदबाजी से खूब चर्चा बटोरी ।उमरान मलिक की स्पिनड ने सभी का ध्यान खींचना का काम किया है। 

“ये लड़का सही जा रहा है, बहुत तरक्की करेगा”, Umran Malik ने पाकिस्तानी गेंदबाज को नकारा, भारतीय फैंस हुए गदगद

Share this story