×

IND VS NZ 3rd T20I बारिश की वजह से आखिरी टी 20 हुआ टाई, टीम इंडिया ने 1-0 से जीती सीरीज

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और न्यूजीलैंड के बीच नेपियर के मैक्लीन पार्क स्टेडियम में खेला गया आखिरी टी  20 मैच बारिश की वजह से टाई हो गया । मुकाबले में बारिश   की बाधा से पहले 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 9 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए थे। उस वक्त डकवर्थ लुईस का स्कोर  75 रन था,  जिस वजह से मैच टाई हो गया।

AUS vs ENG 3rd ODI शतक जड़ने के बाद David Warner ने ऐसा कुछ करके जीता नन्हें फैन का दिल, VIDEO वायरल


अगर भारत इस स्कोर से एक रन पीछे रह जाता तो न्यूजीलैंड को इस मैच का विजेता घोषित कर दिया जाता। आखिरी टी 20 मैच  टाई होने के साथ ही भारत ने सीरीज पर 1-0 से कब्जा कर लिया। बता दें कि इस सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। वहीं दूसरे टी 20 मैच के तहत टीम इंडिया ने 65  रनों से जीत दर्ज की।

AUS vs ENG  1000 दिन बाद David Warner के बल्ले निकला शतक, दिग्गज का रिकॉर्ड किया ध्वस्त
 

आखिरी टी20 मैच की बात करें तो  मुकाबले में टॉस जीतकर   न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 19.4 ओवर 10 विकेट पर 160 रन बनाए।न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉनवे ने  49 गेंदों में  5 चौके और दो छक्के की मदद से  59 रनों की पारी खेली। ग्लेन फिलिप्स ने 33 गेंदों में5 चौके और तीन छक्के की दम पर 54 रन बनाए।

IND vs NZ 3rd T20 Live  न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 161 रनों का लक्ष्य
 

दूसरी ओर भारत के लिए अर्शदीप सिंह   और मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी करने  का काम किया।  दोनों ही खिलाड़ियों ने 4-4 विकेट चटकाए। वहीं हर्षल पटेल ने एक विकेट अपने नाम किया।इसके  जवाब में उतरी भारतीय टीम 9 ओवर में 4 विकेट पर 75 रन बनाए।इस दौरान बारिश की वजह से मैच ड्रॉ हो  गया। भारत के लिए कप्तान  हार्दिक  पांड्या 30 रन  और दीपक हुड्डा  9 रन बनाकर नाबाद रहे । वहीं सूर्यकुमार यादव ने 13 और  ऋषभ पंत  11 रन की पारी खेली। ईशान किशन ने 10 रन की पारी का योगदान दिया।