Samachar Nama
×

AUS vs ENG  1000 दिन बाद David Warner के बल्ले निकला शतक, दिग्गज का रिकॉर्ड किया ध्वस्त
 

Australia vs England, 3rd ODI Warner1111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। डेविड वॉर्नर ने लंबे वक्त से चले आ रहे अपने शतक के सूखे को खत्म कर दिया है । उन्होंने 1043 दिन बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शतक जड़ा। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में डेविड वॉर्नर ने 106 रनों की शतकीय पारी खेली,साथ ही दिग्गज का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया । डेविड वॉर्नर ने मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करते हुए 102 गेंदों पर 106 रन बनाए।

IND vs NZ 3rd T20 Live  न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 161 रनों का लक्ष्य
 

Australia vs England, 3rd ODI Warner11111111111.JPG

इस दौरान 8 चौके और दो छक्के उन्होंने जड़े । डेविड वॉर्नर के साथ ही कंगारू टीम के दूसरे ओपनर ट्रेविस हेड ने भी शतकीय पारी खेली । उन्होंने 130 गेंद पर 152 रनों की पारी खेली । दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए  269 रनों की बड़ी साझेदारी हुई।इन बल्लेबाजों के दम पर ही कंगारू टीम बड़ा स्कोर मैच में खड़ा कर पाई।

IND vs NZ तीसरे टी20 में जीत की गारंटी बनेगा ये घातक खिलाड़ी, टीम इंडिया को जिताएगा सीरीज
 

Australia vs England, 3rd ODI Warner11111111111.JPG

डेविड वॉर्नर के शतक लगाने के साथ ही वनडे अंतर्राष्ट्रीय में छह हजार रन पूरे हो गए हैं । उन्होंने 141 मैच की 139 पारियों में 45 की औसत से 6007 रन बना लिए हैं ।इस दौरान 19 शतक और 27 अर्धशतक उन्होंने जड़े हैं। डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में नंबर  -2 पर पहुंच गए हैं ।

IND vs NZ, 3rd T20 ये खिलाड़ी अपनी जादुई गेंदबाजी में  है माहिर, क्या कप्तान Hardik Pandya देंगे मौका
 

Australia vs England, 3rd ODI Warner11111111111.JPG

उन्होने  मार्क वॉ को पीछे छोड़ा है। मार्क वॉ ने 244 वनडे में 18 शतक लगाए। दूसरी ओर वॉर्नर के 19 शतक हो गए हैं ।डेविड वॉर्नर अब बस पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग से पीछे हैं।रिकी पोंटिंग ने  ऑस्ट्रेलिया  की ओर से  374  वनडे में 13589 रन बनाए हैं, सबसे ज्यादा 29 शतक जड़े हैं । वहीं इस मामले में एरोन फिंच के नाम 17 , एडम गिलक्रिस्ट के नाम 16, स्टीव स्मिथ के नाम 12  और मैथ्यू वेड के नाम 10 शतक दर्ज हैं।
Australia vs England, 3rd ODI Warner11111111111.JPG

Share this story