Samachar Nama
×

IND vs NZ 3rd T20 Live  न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 161 रनों का लक्ष्य

ind vs nz live--11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे और आखिरी टी 20 मैच के तहत भिड़ंत हो रही है। दोनों टीमें नेपियर के मैक्लीन पार्क स्टेडियम में एक दूसरे का आमना -सामना कर रही हैं। ख़बर लिखे जाने तक मुकाबले में न्यूजीलैंड की पारी समाप्त हो गई थी।मुकाबले की बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया । न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए निर्धारित 19.4 ओवर में 160 रन बनाने का काम किया।

IND vs NZ तीसरे टी20 में जीत की गारंटी बनेगा ये घातक खिलाड़ी, टीम इंडिया को जिताएगा सीरीज
 

ind vs nz

जीत के लिए भारत को 161 रन बनाने होंगे।न्यूजीलैंड के लिए मुकाबले से बल्ले से डेवोन कॉनवे और ग्लेन फिलिप्स ने दमदार प्रदर्शन करके दिखाया। डेवोन कॉनवे ने  49 गेंदों में  5 चौके और दो छक्के की मदद से 59 रनों की पारी खेली । ग्लेन फिलिप्स ने 33  गेंदों में  5 चौके और तीन छक्के की मदद से 54 रनों की पारी खेली।

IND vs NZ, 3rd T20 ये खिलाड़ी अपनी जादुई गेंदबाजी में  है माहिर, क्या कप्तान Hardik Pandya देंगे मौका
 

ind vs nz

वहीं मार्क चैपमैन ने 12 और डेरिल मिशेल ने 10 रन की पारी खेली।भारत के लिए  अर्शदीप सिंह  और मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी करते हुए  4-4  विकेट चटकाए। हर्षल पटेल ने एक विकेट अपने नाम किया।  न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टी 20 सीरीज में भारतीय टीम ने 1-0 की बढ़त ले रखी है।

IND vs NZ, 3rd T20 कितने बजे से खेला जाएगा आखिरी टी 20, लाइव देखने के लिए अपनाए ये तरीका
 

ind vs nz

हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम ने  सीरीज  में जीत दर्जकरना चाहेगी। सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से खराब हो गया था, वहीं दूसरे मैच के तहत टीम इंडिया ने 65 रनों से  जीत दर्ज करने का काम किया । वैसे टीम इंडिया को अब अगर आखिरी टी 20 मैच के तहत जीत दर्ज करनी ही तो  बल्लेबाजों को शानदार प्रदर्शन करके दिखाना होगा।
ind vs nz

Share this story