×

IND VS BAN: केएल राहुल को आउट होने के बाद आया गुस्सा, मैदान पर ही कर डाली ये हरकत, देखें VIDEO
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और बांग्लादेश के बीच चटगांव में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है । पहले ही टेस्ट मैच में केएल राहुल बल्ले से फ्लॉप साबित हुए । केएल राहुल बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और खालिद अहमद की गेंद पर बोल्ड हो गए।मुकाबले में टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

Rishabh Pant ने बल्ले से रचा इतिहास, दो बड़े खास रिकॉर्ड कर लिए अपने नाम
 

पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को शुरुआती झटका शुभमन गिल के रूप में  लगा जो 20 रन बनाकर आउट हुए।इसके बाद केएल राहुल 54 गेंदों पर तीन चौके की मदद से 22 रन बनाकर सस्ते में आउट हुए।केएल राहुल ने शुभमन गिल के साथ मिलकर 41रनों की साझेदारी की है। बांग्लादेश के गेंदबाज खालिद अहमद ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद फेंकी जिसे केएल राहुल  ने कवर्स की दिशा में खेलने की कोशिश की ।

IND VS BAN: बांग्लादेशी स्पिनर के जाल में फंसे Virat Kohli, आउट होकर रह गए हक्के-बक्के-VIDEO
 

केएल राहुल ने इस पर ड्राइव लगाने का प्रयास किया, लेकिन गेंद बल्ले से लगकर स्टंप्स से टकरा गई।बता दें कि केएल राहुल 19 वें ओवर की पहली गेंद पर आउट होकर चलते बने ।इस तरह सस्ते में अपना  विकेट गंवाने के बाद केएल राहुल  काफी गुस्से में नजर आए।केएल राहुल ने पवेलियन  लौटते समय ग्लव्स पहने हुए ही जोर से मुक्का बल्ले पर मारा ।

टेस्ट में भी  KL Rahul हुए फ्लॉप तो बुरी तरह भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर जमकर निकाली भड़ास
 

केएल राहुल पिछले कुछ वक्त से बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो रहे हैं । टेस्ट क्रिकेट के तहत केएल राहुल के बल्ले से बड़ी पारी  की उम्मीद थी, लेकिन वह कमाल नहीं कर सके ।बता दें कि रोहित शर्मा के चोट के चलते बाहर होने के बाद केएल राहुल को  बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए कप्तानी सौंपी गई है।