IND VS BAN: बांग्लादेशी स्पिनर के जाल में फंसे Virat Kohli, आउट होकर रह गए हक्के-बक्के-VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम चटगांव में पहला टेस्ट मैच खेल रही है। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही ।टीम इंडिया ने अपने शुरुआती विकेट जल्द गंवाए। नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली भी बल्ले से नामक रहे ।विराट कोहली एक बांग्लादेशी स्पिनर के जाल में फंसकर अपना कीमती विकेट गंवा बैठे।
टेस्ट में भी KL Rahul हुए फ्लॉप तो बुरी तरह भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर जमकर निकाली भड़ास

विराट कोहली ने 5 गेंदों का सामना किया और वह एक रन बनाकर पवेलियन की ओर चलते बने । बता दें कि विराट कोहली के 5 वीं गेंद खेलने के बाद तैजुल इस्लाम ने उन्हें पवेलियन जाने के लिए मजबूर कर दिया । तैजुल इस्लाम ने जिस गेंद पर कोहली को एलबीडब्ल्यू आउट किया,उसकी काफी ज्यादा चर्चा है। यही नहीं सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है। बता दें कि विराट कोहली के सामने तैजुल की गेंद आई उछली और घूमती हुई पैड पर जा लगी।
LIVE IND vs BAN 1st Test Day-1: टीम इंडिया की शुरुआत रही खराब, लंच ब्रेक तक का स्कोर 85/3

विराट कोहली भी गेंद को समझ नहीं पाए। मैदानी अंपायर के आउट दिए जाने के बाद विराट कोहली तुरंत पवेलियन नहीं लौटे । पहले उन्होंने साथी चेतेश्वर पुजारा से जाकर कुछ बात की और फिर रिव्यू का इशारा किया।
IND VS BAN Live : कप्तान केएल राहुल ने चली तगड़ी चाल, अब बांग्लादेश की टीम फंसेगी जाल में

थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखा तो गेंद स्टंप से टकरा रही थी लिहाजा कोहली के यहां भी निराशा हुई और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा।विराट कोहली वैसे तो इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं । हाल ही में उन्होंने टी 20 अंतर्राष्ट्रीय और टेस्ट क्रिकेट के तहत शतक लगाए। विराटकोहली से उम्मीद की जा रही थी कि वह बांग्लादेश के खिलाफ पहले ही मैच में कमाल करते हुए शतक जड़े ।

Back to back wicket for bangladesh..
— Nikesh Gohite🇮🇳 (@nikesh_gohite) December 14, 2022
Virat Kohli was only 99 runs away from the century 🥲🥲#ViratKohli𓃵 #ViratKohli #indvsbang #INDvBAN #klrahul #TestCricket pic.twitter.com/smsRJhC4xL
null

