IND VS BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा पहला टेस्ट, जानिए कब-कहां और कैसे फ्री में देखें Live
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरु होने जा रही है।टेस्ट सीरीज का पहला मैच बुधवार 14 दिसंबर से चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच भारतीय समय के हिसाब से सुबह 9 बजे से शुरु होगा, वहीं मैच में टॉस करीब आधे घंटे पहले हो जाएगा। मैच का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव ऐप पर मैच देखा जा सकता है।
Rohit Sharma की चोट से टीम इंडिया का होगा फायदा, इस दिग्गज ने बताया आखिर कैसे
वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो टीवी ऐप पर कर सकते हैं।भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 11 टेस्ट मैच खेले गए हैं ।इन मैचों में से जहां भारत ने 9 पर कब्जा किया है, जबकि दो मैच ड्रॉ रहे हैं । वहीं बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है। सबसे दिलचस्प और खास बात यह है कि टीम इंडिया 9 में से 5 बार बांग्लादेश को पारी के अंतर से हराया है।2 बार 9 विकेट से ज्यादा और दो बार 100 रन से ज्यादा के अंतर से हराया है।
IND vs BAN: कल खेला जाएगा पहला टेस्ट, भारत-बांग्लादेश का ऐसा होगा Playing 11
साथ ही भारत ने बांग्लादेश की धरती पर 8 टेस्ट मैच खेले हैं, इनमें से 6 जीते और 2 टेस्ट ड्रॉ रहे। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम के लिए टेस्ट सीरीज के दोनों मैच अहम रहने वाले हैं।
टीम इंडिया अगर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच जीत जाती है तो वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए दावेदारी करेगी। बांग्लादेश की टीम ने वनडे सीरीज के तहत शानदार खेल दिखाकर सीरीज जीती थी, वह टेस्ट क्रिकेट के तहत भी वह भारत के खिलाफ अपने रिकॉर्ड में सुधार करना चाहेगी।