IND vs BAN 1st Test: शाकिब अल हसन पर सामने आया बड़ा अपडेट, एम्बुलेंस से हॉस्पिटल गए थे बांग्लादेशी कप्तान
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।भारत के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच से एक दिन पहले बांग्लादेश टीम के लिए बुरी ख़बर आई ।सामने आया कि बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन को एंबुलेंस से हॉस्पिटल ले जाया गया।इसके बाद माना जा रहा था कि शाकिब अल हसन पहले टेस्ट मैच में शायद ही खेलें। वैसे अब शाकिब अल हसन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है । गौरतलब हो कि टीम ने मंगलवार को सुबह 10 बजे से अभ्यास शुरु किया, लेकिन शाकिब की तबियत खराब हुई और उन्हें एम्बुलेंस में हॉस्पिटल ले जाना पड़ा ।
IND vs BAN के पहले टेस्ट में क्या बारिश डालेगी ख़लल, मैच के पांचों दिन ऐसा रहेगा मौसम का हाल

बीसीबी ने जानकारी देते हुए कहा कि शाकिब को लेकर मामला सीरियस नहीं है।वैसे अब बड़ी जानकारी सामने आई है कि शाकिब अल हसन हॉस्पिटल से लौट आए और मंगलवार को ही नेट पर अभ्यास किया। शाकिब अल हसन के अभ्यास का वीडियो पत्रकार बोरिया मजूमदार ने शेयर किया।
वहीं टीम के कोच रसेल डोमिंगो ने बताया कि उनके खेलने पर कल टॉस से पहले फैसला हो जाएगा।हालांकि वह लौट आए हैं और संभव है कि वह कल कप्तानी करेंगे।बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि , शाकिब अल हसन को स्टिफनेस के चलते चेक अप के लिए हॉस्पिटल जाना पड़ा।
सचिन -द्रविड़ के खास क्लब में शामिल हो जाएंगे Virat Kohli, बस बांग्लादेश के खिलाफ करना होगा ये काम

उस वक्त कोई अन्य वाहन नहीं था ,इसलिए उन्हें एम्बुलेंस में हॉस्पिटल लेकर जाया गया। कोई गंभीर समस्या नहीं है, सब ठीक है। इस पूरी जानकारी सामने आने के बाद यह माना जा सकता है कि बांग्लादेश की टीम पहले टेस्ट मैच के तहत शाकिब अल हसन की कप्तानी में ही मैदान पर उतरने वाली है।बांग्लादेश और भारत के बीच पहले ही टेस्ट में कड़ी भिड़ंत की उम्मीद की जा सकती है।

. @BCBtigers captain @Sah75official at the nets!He was taken to the hospital for a check-up raising speculations he might not play, but coach Russell Domingo said they are going to assess his fitness tomorrow before taking a call.But it looks he will lead tomorrow.#INDvBAN pic.twitter.com/L9RbiMxEEr
— Boria Majumdar (@BoriaMajumdar) December 13, 2022
. @BCBtigers captain @Sah75official at the nets!He was taken to the hospital for a check-up raising speculations he might not play, but coach Russell Domingo said they are going to assess his fitness tomorrow before taking a call.But it looks he will lead tomorrow.#INDvBAN pic.twitter.com/L9RbiMxEEr
— Boria Majumdar (@BoriaMajumdar) December 13, 2022



