IND vs BAN: कल खेला जाएगा पहला टेस्ट, भारत-बांग्लादेश का ऐसा होगा Playing 11
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और बांग्लादेश के बीच 14 दिसंबर से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा ।दोनों टीमों के बीच चटगांव के जहूर चौधरी स्टेडियम में भिड़ंत होगी। टीम इंडिया केएल राहुल की कप्तानी में मैदान पर उतरने वाली है।रोहित शर्मा चोट के चलते टेस्ट सीरीज से बाहर हैं। भारत की संभावित प्लेइंग 11 की बात करें तो रोहित की गैरमौजूदगी में केएल राहुल और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी खेल सकती है।

वहीं टीम इंडिया के लिए मध्यक्रम में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और चेतेश्वर पुजारा बड़ी भूमिका निभाएंगे। विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत ही खेलेंगे।टीम इंडिया पांच गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरेगी, जिसमें अक्षर पटेल - आर अश्विन ऑलराउंडर की भूमिका में होंगे ।
IND vs BAN के पहले टेस्ट में क्या बारिश डालेगी ख़लल, मैच के पांचों दिन ऐसा रहेगा मौसम का हाल

तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर संभालेंगे। शार्दुल ठाकुर भी अच्छी बल्लेबाजी कर लेते हैं और ऐसे में उनके होने से बल्लेबाजी और मजबूत होगी।पहले टेस्ट मैच के तहत कुलदीप यादव, केएस भरत, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार और जयदेव उनादकट को मौका मिलना मुश्किल है।ऐसे में ये खिलाड़ी बेंच पर बैठे हुए नजर आएंगे।

बांग्लादेश की बात जाए तो शाकिब अल हसन की अगुवाई में टीम मैदान पर उतरने वाली है। बांग्लादेश के पास भी बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी है जो भारत के लिए खतरा बन सकती है।बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के लिए आसान नहीं रहनेवाली है।हाल ही में बांग्लादेश की टीम ने वनडे सीरीज के तहत भारत को 2-1 से मात देने काकाम किया और ऐसे में उसके हौसले बुलंद हैं। टेस्ट क्रिकेट के तहत भारत का बांग्लादेश पर हमेशा से ही दबदबा रहा है।

संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, आर अश्विन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन - शाकिब अल हसन (कप्तान), नजमुल होसैन, मोमिनुल हक़, यासिर अली, मुश्फिकुर रहीम, लिटन दास, शरीफुल इस्माल, जाकिर हसन, महमूदुल हसन, रजौर रहमान, तस्कीन अहमद

