×

IPL 2022  राजस्थान को मात देकर में Points Table टॉप पर पहुंची गुजरात, जानें बाकी टीमों का हाल
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 के 24 वें मैच में  गुजरात  टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को   37  रनों से मात  देने का काम किया।मुकाबले में टॉस हारकर पहले खेलते हुए गुजरात की टीम   ने कप्तान हार्दिक पांड्या के  अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट पर 192 रन बनाने का काम किया। वहीं इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम  20 ओवर में 9 विकेट पर 155  रन बना सकी।

IPL 2022 RR vs GT Highlights हार्दिक पांड्या और जोस बटलर ने जड़े गगनचुंबी छक्के, देखें  VIDEO
 


राजस्थान रॉयल्स के  खिलाफ धमाकेदार जीत के साथ ही  गुजरात टाइटंस की टीम  अंक तालिका में  टॉप पर पहुंच गई  है । मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम शीर्ष  पर थी। गुजरात टाइटंस के पांच मैचों में      4 जीत के साथ 8 अंक हो गए हैं ।वहीं   केकेआर   5 मैचों में तीन जीत के साथ 6 अंक लेकर    प्वाइंट्स टेबल में    दूसरे स्थान पर है। राजस्थान रॉयल्स 5 मैचों में 3 जीत  के साथ  6 अंक लेकर    तीसरे स्थान पर है।

IPL 2022 RR vs GT Highlights इन बल्लेबाजों ने दिखाया जलवा, मैच में जड़े जबरदस्त चौके, देखें VIDEO

वहीं  पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपरजायंट्स और  आरसीबी के भी 6-6 अंक हैं।  इन टीमों ने 5-5 मैच ही खेले हैं। पंजाब  किंग्स चौथे स्थान पर , लखनऊ पांचवें स्थान पर  और आरसीबी  छठे स्थान पर है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम   चार मैचों में दो जीत के साथ   4 अंक लेकर सातवें स्थान पर है।

IPL 2022 RR vs GT Highlights गुजरात ने राजस्थान को 37 रनों से दी करारी मात, देखें मैच हाइलाइट्स VIDEO

सनराइजर्स हैदराबाद    4 मैचों में दो जीत के साथ  4 अंक लेकर आठवें स्थान पर है। वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स  5 मैचों में   एक जीत के साथ 3 अंक लेकर  नौंवे  स्थान पर है।मुंबई इंडियंस    प्वाइंट्स टेबल में सबसे आखिर में है , उसे लगातार पांच मैच में हार मिली है।मुंबई इंडियंस का अब तक जीत का खाता नहीं खुला है।