×

IPL में 'दुश्मन' बने दोस्त, मैदान पर एक दूसरे को लगाया गले, VIDEO हुआ वायरल
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल  एक ऐसा मंच है ,जहां दुश्मन भी दोस्त बन जाते हैं। बता दें कि  आईपीएल 2022  में बीते दिन  गुजरात  टाइटंस और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच हुए मैच में मैदान पर  ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला है। दरअसल गुजरात की पारी के दौरान  दुष्मंथा चमीरा की  गेंद पर   शुभमन  गिल का कैच  दीपक हुड्डा ने लिया, इसके बाद जो हुआ उसकी कल्पना किसी ने नहीं की  थी।  

IPL 2022 हैदराबाद से का सामना होगा राजस्थान से, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
 


जैसे ही हुड्डा ने कैच लिया तो वैसे ही पास खड़े क्रुणाल पांड्या ने दीपक हुड्डा को गले लगाया लिया। आईपीएल ने वो काम कर दिया जो पिछले कुछ समय से कोई  नहीं कर पाया था। गौरतलब हो कि सैयद मुश्ताक अली  टूर्नामेंट के दौरान  क्रुणाल पांड्या और    दीपक हुड्डा में बहस हो गई  थी  जिसके कारण हुड्डा ने बड़ौदा की टीम का साथ छोड़ दिया था ,जिसके बाद  से ही दोनों  खिलाड़ियों के बीच मनमुटाव की ख़बरें रहीं ।

IPL 2022  SRH Vs  RR हैदराबाद- राजस्थान की भिड़ंत, ऐसा होगा दोनों टीमों का प्लेइंग XI
 

पर  आईपीएल के मेगा ऑक्शन में   लखनऊ सुपरजायंट्स ने दोनों   खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ लिया ।वैसे जिस तरह  से दीपक हुड्डा ने क्रुणाल पांड्या को गले लगाया है , उससे लगता है कि दोनों  खिलाड़ियों के बीच रिश्ते काफी बेहतर हो चुके हैं।  

IPL 2022 भारत के स्टार खिलाड़ी की खुली पोल, शर्मनाक तरीके से हुआ आउट-VIDEO
 

बता दें कि  गुजरात टाइटंस ने  लखनऊ सुपरजायंट्स को  5 विकेट से मात देकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया है। वैसे तो  लखनऊ  के लिए  टीम के ऑलराउंडर  दीपक हुड्डा ने   शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी, लेकिन  टीम को जीत नहीं मिल सकी।केएल राहुल की अगुवाई  वाली लखनऊ सुपरजायंट्स को अब आने वाले मैचों के तहत  वापसी करनी होगी।