T20 World Cup 2022 से अचानक बाहर हुआ घातक बल्लेबाज, फैंस के बीच छा गई मायूसी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।न्यूजीलैंड की टीम इन दिनों पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ मिलकर ट्राई सीरीज खेल रही है। टी 20 विश्व कप से पहले सीरीज अहम है।इसी बीच न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा और घातक बल्लेबाज टी 20 विश्व कप से बाहर हो गया और इस ख़बर से फैंस भी मायूस हुए हैं।सामने आई जानकारी की माने तो डेरिल मिचेल शुक्रवार को अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए।
T20 World Cup से पहले पाकिस्तान ने दर्ज की धमाकेदार जीत, रिजवान ने बल्ले से मचाया धमाल
उनके हाथ में फैक्चर हो गया,जिसके कारण वह टी 20 ट्राई सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। यही नहीं उनके टी 20 विश्व कप से बाहर होने की पूरी संभावना नजर आ रही है।डेरिल मिचेल अभ्यास के दौरान बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गए और एक्स -रे स पता चला कि उनकी छोटी उंगुली में फ्रैक्चर हो रखा है।फिजियो थियो कपाकौलकिस ने बताया कि डेरिल मिचेल को चोट से उबरने में दो सप्ताह का समय लग सकता है ।
IND vs SA इस खिलाड़ी ने फिर किया खराब प्रदर्शन, भारतीय फैंस हुए आगबबूला
टीम के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि मिशेल की टी 20 विश्व कप में उपलब्धता को लेकर समय आने पर विचार किया जाएगा।टीम को 15 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना होना है।कोच ने बयान में कहा , यह दुखद है कि डेरिल मिचेल चोटिल हो गया है ।
वह हमारी टी 20 टीम का अहम सदस्य है और हमें त्रिकोणीय सीरीज में उनके ऑलराउंड कौशल की कमी खेलेगी। विश्व कप में हमारे पहले मैच में दो सप्ताह से अधिक का समय है और हमारे पास डेरिल की उपलब्धता पर विचार करने के लिए अभी समय है। न्यूजीलैंड की टीम उम्मीद कर रही डेरिल फिट होकर टी20 विश्व कप के लिए उपलब्ध हो जाए।