IPL 2022 पर कोरोना का संकट, अब DC vs RR मैच को लेकर BCCI ने उठाया कदम
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2022 में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं । दिल्ली कैपिटल्स टीम में कोरोना का छठा मामला बुधवार को सामना आया है । अब तक दो खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बीसीसीआई ने दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच 24 अप्रैल को होने वाले मैच का स्थान बदल दिया है।
PL 2022 DC vs PBKS Live ऋषभ पंत जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
इससे पहले दिल्ली और पंजाब के मैच को स्थान भी बदला गया था। दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स का मैच 20 अफ्रैल को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होना था लेकिन यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में हो रहा है।वहीं अब दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स का मैच जो 22 अप्रैल को खेला जाना है ,
IPL 2022 Michael Vaughan ने की बड़ी भविष्यवाणी, ये टीम जीत सकती है खिताब
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ही आयोजित होने वाला है। बीसीसीआई ने मैच की जगह बदलने की जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली कैपिटल्स के दल में छठे कोरोना मामले के सामने आने की वजह से ही मुकाबले के जगह के आयोजन स्थल को बदलने का फैसला लिया गया है।
Breaking, IPL 2022 PBKS के खिलाफ मैच से पहले DC को लगा बड़ा झटका, ये खिलाड़ी निकला कोरोना पॉजिटिव
साथ ही बताया कि न्यूजीलैंड के विकेटकीपर टिम सेफर्ट को भी आरटीपीसीआर टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है।इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिशेल मार्श कोरोना पॉजिटिव बताया गया था।बता दें कि सबसे पहले टीम के फीजियो पैट्रिक फारहाट को कोरोना संक्रमित पाया गया था।इसके बाद दिल्ली की पूरी टीम को क्वारंटाइन रहने को कहा गया ।इसके बाद कोरोना के ये और मामले सामने आए हैं।माना जा रहा है कि लगातार आईपीएल 2022 पर कोरोना वायरस का खतरा मंडराता जा रहा है।