Samachar Nama
×

Breaking IPL 2022 DC vs PBKS Live  ऋषभ पंत जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
 

dc vs pbks

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।आईपीएल 2022  में  32 वें मैच के तहत   दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत पंजाब किंग्स से  हो  रही है। दोनों टीमों  के बीच मुंबई  के ब्रेबोर्न स्टेडियम में  मैच खेला जा रहा है। मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पंजाब किंग्स को पहले  बल्लेबाजी का न्योता दिया है। ऐसे में पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेगी।
 

IPL 2022 Michael Vaughan ने की बड़ी भविष्यवाणी, ये टीम जीत सकती है खिताब
 

  दिल्ली कैपिटल्स  इस  सीजन  में अपना छठवा मैच खेलने  उतरी है। अब तक खेले  गए मैचों में से उसने अपने   दो मैच जीते हैं और तीन में हार का सामना  किया है।वहीं पंजाब किंग्स की टीम सातवां मैच खेलने उतरी है। पंजाब ने  अब तक  खेले  अपने  6 मैचों से तीन  में जीत हासिल की है  जबकि तीन मैचों में उसे  हार का भी सामना  करना पड़ा।पंजाब चाहेगी कि वह   जीत के साथ आगे बढ़े और प्लेऑफ की दावेदारी को मजबूत करे।

Breaking, IPL 2022 PBKS के खिलाफ मैच से पहले DC को लगा बड़ा झटका, ये खिलाड़ी निकला कोरोना पॉजिटिव

IPL 2022: PBKS के खिलाफ कोरोना अटैक के बाद DC की प्लेइंग-XI में होंगे ये बदलाव, खास प्लान के साथ उतरेंगे ऋषभ पंत

दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स हेड टू हेड रिकॉर्ड - आईपीएल में  दिल्ली और  पंजाब के बीच  अब तक 28 बार  आमना -सामना हुआ है ।इस दौरान दिल्ली की टीम ने  15 मैचों में जीत हासिल की जबकि   पंजाब किंग्स ने 13 मैचों में जीत  अपने नाम की ।

IPL 2022 DC vs PBKS कितने बजे से खेला जाएगा दिल्ली-पंजाब का मैच, जानिए कहां देख सकते हैं LIVE
IPL 2022 DC vs PBKS

दोनों के  बीच पिछले  पांच मैंचों के रिकॉर्ड को देखें तो  इसमें   भी दिल्ली के सामने  पंजाब कमतर साबित हुई है। पिछले पांच मैचों को देखें तो दिल्ली कैपिटल्स   ने 4  मुकाबले जीते हैं जबकि पंजाब किंग्स सिर्फ एक मैच में जीत दर्ज कर सकी है।दोनों टीमें   वैसे  कागज पर तो   मजबूत  ही नजर आ  रही हैं। ऐसे में इन टीमों के बीच कांटे की रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है।
 

IPL 2022 DC vs PBKS: आज होंगी दिल्ली कैपिटल्स के सामने पंजाब किंग्स की चूनौती, जानें पिच और मौसम का हाल

टीमें:
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): मयंक अग्रवाल (C), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (W), शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (w/c), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, सरफराज खान, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, खलील अहमद

Share this story