Samachar Nama
×

Breaking, IPL 2022 PBKS के खिलाफ मैच से पहले DC को लगा बड़ा झटका, ये खिलाड़ी निकला कोरोना पॉजिटिव

IPL 2022: PBKS के खिलाफ कोरोना अटैक के बाद DC की प्लेइंग-XI में होंगे ये बदलाव, खास प्लान के साथ उतरेंगे ऋषभ पंत

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022   के  32 वें मैच में  पंजाब किंग्स और   दिल्ली कैपिटल्स के बीच  भिड़ंत होने वाली है। मुकाबले से  पहले दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा है।दरअसल   मैच से पहले  टीम का एक खिलाड़ी निकला कोरोना पॉजिटिव । मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में  खेला जाना है । लेकिन दिल्ली   के कैंप में कोरोना  के विस्फोटक के चलते पंजाब के खिलाफ संकट  के बादल मंडराने लगे हैं।

IPL 2022 DC vs PBKS कितने बजे से खेला जाएगा दिल्ली-पंजाब का मैच, जानिए कहां देख सकते हैं LIVE
 


IPL 2022: निगेटिव आई DC के खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट, पुणे के बजाए यहां होगा पंजाब के खिलाफ मुकाबला

बता दें कि पंजाब  और दिल्ली के मैच से कुछ  घंटे पहले  दिल्ली  खेमे से बुरी ख़बर सामने आई है। टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सेफर्ट कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव  पाए  गए  हैं।      टिम सेफर्ट ने   कल बाकी  टीम के साथ ट्रेनिंग की है  टिम सेफर्ट  दिल्ली कैपटिल्स के दूसरे विदेशी खिलाड़ी हैं जो कोविड पॉजिटिव आए हैं।

IPL 2022 DC vs PBKS पंजाब में धाकड़ खिलाड़ी होगी वापसी, जानिए कैसा होगा दोनों टीमों का प्लेइंग XI

इन 3 खिलाड़ियों को छोड़कर DC को हुआ है बड़ा नुकसान, IPL 2022 में मचा रहे हैं तहलका 

इससे पहले  मिशेल मार्श  को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती करना पड़ा । दिल्ली कैपिटल्स टीम में   संक्रमितों  की संख्या  बढ़कर पांच हो गई है। सोमवार    को कराई गई  जांच में टीम के बाकी सदस्यों की रिपोर्ट  निगेटिव आई है। 

IPL 2022 DC vs PBKS  के मैच में जानिए कैसा रहने वाला पिच और मौसम का हाल 

DC0-1-1-1-1-1--1

 

दिल्ली  और पंजाब  के मैच से पहले टिम सेफर्ट  को कोविड रिपोर्ट  पॉजिटिव आई है  ऐसे में    मैच के स्थगित होने के  आसार बढ़ गई हैं।गौरतलब हो कि  कोरोना  की वजह से  बीसीसीआई  ने दिल्ली और पंजाब के मैच के स्थान में बदलाव किया गया है। पहले मैच में  पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन  स्टेडियम में खेला जाना था लेकिन अब यह मैच  मुंबई     के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। इस  सीजन में भी  कहीं ना कहीं   कोरोना वायरस का खतरा मंडरा गया है।

111

Share this story