×

Team India के साथ इस वजह से इंग्लैंड नहीं गए कप्तान Rohit Sharma, सामने आया बड़ा कारण

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर रवाना हो गई है, लेकिन    भारतीय टीम के साथ नियमित कप्तान रोहित शर्मा  इंग्लैंड दौरे पर नहीं  गए हैं। बता दें कि इंग्लैंड दौरे  के लिए  अभी सिर्फ  11 खिलाड़ी ही रवाना हुए हैं ये वो  खिलाड़ी हैं जो  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। वहीं रोहित  शर्मा हाल ही में  अपने परिवार के साथ छुट्टियां   मनाने गए  थे ।

Ind Vs Sa   Dinesh Karthik ने दिखाया जलवा , पहला टी 20 अर्धशतक ठोक बचाई Team India की लाज

इसलिए वे स्क्वाड  के बाकी खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे।  आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि  भारत और दक्षिण  अफ्रीका के बीच  टी 20 सीरीज का आखिरी मैच 19 जून को खेला जाएगा।  रोहित शर्मा  20 जून को बाकी  खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड के लिए रवाना हो सकते हैं।

ENG vs NED David Malan ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, ऐसा करने वाले बने दूसरे इंग्लिश खिलाड़ी

रोहित शर्मा ने टी 20 सीरीज के बाद  ऋषभ पंत  , श्रेयस अय्यर और टीम के होड कोच राहुल द्रविड़ के साथ जाएंगे। भारतीय टीम      इंग्लैंड दौरे के लिए गुरुवार को रवाना हुई । बीसीसीआई ने  फोटो शेयर करके फैंस को इसकी जानकारी भी दी थी ।

IND VS SA 4th T20I  कार्तिक और पांड्या ने खेली शानदार पारी, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 170 रनों  का लक्ष्य 

इन   खिलाड़ियों में विराट कोहली, शुभमान गिल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आर अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा, केएस भरत, मोहम्मद शमी, हनुमा विहारी और चेतेश्वर पुजारा शामिल हैं। इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम को एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है जो पिछली सीरीज का हिस्सा है। इसके अलावा वनडे और टी 20 सीरीज खेलनी है।आईपीएल  2022 के बाद भारत के कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था।इन खिलाड़ियों में रोहित शर्मा,  विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह के नाम प्रमुख रूप से शामिल रहे।