×

कप्तान Hardik Pandya लेंगे बड़ा फैसला, दूसरे टी20 में ये खिलाड़ी कर सकता है डेब्यू
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा ।स्टार खिलाड़ी संजू सैमसन चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए ।उनकी जगह टीम में जितेश शर्मा को शामिल किया गया है। संजू सैमसन के बाहर होने के बाद दूसरे टी 20 मैच के तहत कप्तान हार्दिक पांड्या एक स्टार खिलाड़ी को डेब्यू का मौका दे सकते हैं।संजू सैमसन के बाहर होने से टीम इंडिया को जहां नुकसान हो सकता है।

T20I Rankings में Suryakumar Yadav की बादशाहत बरकरार, Ishan Kishan को हुआ फायदा
 

वहीं राहुल त्रिपाठी का इंटरनेशनल क्रिकेट में अब डेब्यू  का इंतजार भी खत्म हो सकता है ।आईपीएल और  घरेलू क्रिकेट में शानदार  प्रदर्शन करने वाले दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज  पुणे में होने वाले दूसरे टी 20 मैचमें पहली बार प्लेइंग इलेवन हिस्सा बन सकते हैं।

Shoaib Akhtar ने Umran Malik पर किया कमेंट, कहा- मेरा रिकॉर्ड तोड़ते-तोड़ते कहीं हड्डियां ना तुड़वा लें
 

राहुल त्रिपाठी की दूसरे टी 20 मैच में खेलने की संभावना इसलिए बढ़ गई है क्योंकि वह पिछले साल ही लगातार भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा रहे हैं ।इस दौरान वह हमेशा बेंच पर ही रहे और उन्हें अभी तक खेलने का मौका  नहीं मिला ।वैसे आपको बता दें कि केएल  राहुल आमतौर पर टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं और साथ  ही उन्हें मिडिल ऑर्डर का भी अनुभव है।

बतौर कप्तान Hardik Pandya हासिल कर सकते हैं बड़ी उपलब्धि, अब तक नहीं हारा है कोई मैच 
 

वैसे केएल राहुल के अलावा  एक और खिलाड़ी है जो  संजू  सैमसन की जगह ले सकता है।सैमसन की जगह दूसरे टी 20मैच में ऋतुराज गायकवाड़ को भी मौका  मिल सकता है।रितुराज गायकवाड़ का  घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है।बता दें कि  भारतीय  टीम ने सीरीज के पहले मैच के तहत जीत दर्ज की थी।टीम इंडिया सीरीज में 1- 0 से आगे है ।  अब वह दूसरा मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।