×

Breaking IPL 2022 PBKS vs CSK Live  रविंद्र जडेजा ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल   2022 के  38 वें मैच के तहत पंजाब किंग्स की भिड़ंत चेन्नई सुपरकिंग्स से हो रही है। दोनों टीमों के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला  खेला जा रहा है, जहां चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस  जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है,ऐसे में पंजाब पहले बल्लेबाजी करने वाली है।

IPL 2022 में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे बड़े विलेन बने Jasprit Bumrah, आंकड़े हैं सबूत

पंजाब किंग्स अंक तालिका में  6 अंक के  साथ आठवें नंबर पर मौजूद है, वहीं  चेन्नई सुपरकिंग्स    4 अंक के साथ नौंवे स्थान पर है। मौजूदा  सीजन के तहत  दूसरी बार दोनों टीमें एक दूसरे  भिड़ंने वाली है। पिछले मैच के तहत पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को मात देने का काम किया था।

Breaking IPL 2022 PBKS vs CSK Live चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का फैसला 

वैसे दोनों टीमों के पुराने आंकड़ों पर गौर  किया जाए तो चेन्नई सुपरकिंग्स का पलड़ा भारी नजर आता है ।  आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमों के  बीच  अब तक 26  मैच खेले गए हैं ,इन मैचों में से 15 के तहत   चेन्नई सुपरकिंग्स को जीत मिली है जबकि  पंजाब किंग्स ने 11 मैच जीते हैं।

IPL 2022 घातक फॉर्म में CSK का बूढ़ा शेर,  PBKS के उड़ाएगा होश 

चेन्नई की ओर से पंजाब   का  सबसे बड़ा स्कोर  240 रन रहा है, जबकि पंजाब ने चेन्नई के खिलाफ   231 रन  बनाए हैं। पंजाब किंग्स   की टीम 92 रनों के छोटे स्कोर पर भी आउट हो चुकी है जबकि चेन्नई का सबसे छोटा स्कोर 120  रन है।इस सीजन के तहत    3 अप्रैल को दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई है । उस मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करेत हुए   लियाम लिविंगस्टोन की 60 रनों की पारी के दम पर 180 रन बनाए थे ।चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम    126 रन   ही बना सकी  और मैच हार  गई थी।

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): मयंक अग्रवाल (C), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (W), भानुका राजपक्षे, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा (C), एमएस धोनी (W), मिशेल सेंटनर, ड्वेन प्रीटोरियस, ड्वेन ब्रावो, मुकेश चौधरी, महेश थीक्षाना