×

Rohit Sharma और Rahul Dravid के भविष्य पर होगा बड़ा फैसला, BCCI ने बुलाई अहम मीटिंग

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप में मिली हार के बाद से बीसीसीआई एक्शन में है ।बोर्ड ने पहले जहां पूरी चयनसमिति को बर्खास्त किया , वह अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ के भविष्य पर फैसला लिया जा सकता है।इन दोनों दिग्गजों की किस्मत का फैसला लेने के लिए बीसीसीआई ने मीटिंग भी बुलाई  है।

IND vs NZ हेगले ओवल में खेला जाएगा आखिरी वनडे, खतरनाक है न्यूजीलैंड का यहां रिकॉर्ड, टीम इंडिया की बढ़ेगी टेंशन
 

ख़बरों की माने तो बांग्लादेश दौरे से पहले राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा की बीसीसीआई अधिकारियों के सामने पेशी भी होगी। इस बारे में बीसीसीआई ने एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि रोहित और राहुल के साथ एक बैठक होगी , यह कब होगी मैं आपको यह ठीक से नहीं बता सकता है ।

Ruturaj Gaikwad ने रचा इतिहास, एक ही ओवर में 7 छक्के जड़कर मचाया तहलका 
 

बांग्लादेश के खिलाफ दौरे से पहले रोहित और राहुल से मीटिंग होगी ।हमें अगले विश्व कप  ृके लिए योजना बनाने की जरूरत है ।अलग कप्तान और कोच के रूप में एक बार हम चयनकर्ताओं के अलावा कोच और कप्तान से मिलेंगे, इसके बाद हम फैसला करेंगे।सूत्रों की माने तो बीसीसीआई एक टॉप लेवल के अधिकारी ने रोहित शर्मा से बात की है ।रोहित टी 20 कप्तान के पद से हटने के लिए सहज हैं। 

IND vs NZ क्राइस्टचर्च से बुरी ख़बर, भारत-न्यूजीलैंड का आखिरी वनडे भी हो सकता है रद्द  
 

वह वनडे और टेस्ट की कप्तानी में ध्यान केंद्रित करेंगे।बता दें कि बीसीसीआई ने यह प्लान बनाया है कि हार्दिक पांड्या को भारत का अगला टी 20 कप्तान बना दिया जाए, जबकि रोहित शर्मा को वनडे और टेस्ट का कप्तान बने रखा जाए।संभव यह भी  है कि टी 20  प्रारूप के तहत  अलग कोच की नियुक्ती भी की जा सकती है।ऐसे में राहुल द्रविड़ वनडे और टेस्ट के  खिलाड़ियों का  ही मार्गदर्शन करेंगे।