×

Ben Stokes ने अपनी कप्तानी पर कही बडी बात, बताया किस बात पर रहेगा फोकस

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।   जो रूट के बाद इंग्लैंड के  कप्तान ऑलराउंडर  बेन स्टोक्स  बन गए हैं । बेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड   के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है । टेस्ट सीरीज का  पहला मैच  दो जून से   लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। इस मुकाबले   से पहले बेन स्टोक्स ने अपनी कप्तानी  पर बड़ा बयान दिया है।

IND VS SA आईपीएल में फ्लॉप रहा ये खिलाड़ी T20 सीरीज में अब Team India की बन सकता है बड़ी कमजोरी
 

बेन स्टोक्स ने बताया कि  बतौर कप्तान उनका फोकस  किस चीज पर रहने वाला है। बेन स्टोक्स की माने तो   वो अपनी  कप्तानी में  हर एक प्लेयर को उसके हिसाब से खेलने देना चाहते हैं । स्टोक्स ने कहा कि वो चाहते हैं कि हर एक खिलाड़ी फ्री महसूस करें।

Team India के कप्तान Rohit Sharma ने याद किए बचपन के दिन, Instagram पर शेयर की ये तस्वीर
 

इंग्लैंड टीम का प्रदर्शन  पिछले कुछ वक्त से खराब रहा  है और  इसी वजह से जो रूट की   कप्तानी भी गई है। जो रूट की कप्तानी में इंग्लैंड एशेज सीरीज और वेस्टइंडीज के  खिलाफ  हाल ही में  सीरीज में गवाही ।  बेन स्टोक्स इंग्लिश  क्रिकेट  इतिहास  के  81 वें  टेस्ट  कप्तान होंगे ।

खराब फॉर्म से जूझ रहे Virat Kohli को लेकर तेज गेंदबाज  Mohammed Siraj ने की बड़ी भविष्यवाणी
 

उन्होंने इससे पहले   2022 में महज एक टेस्ट मैच में जो रूट  की गैरमौजूदगी में कप्तानी की थी जिसमें वेस्टइंडीज के हाथों हार मिली थी। इंग्लैंड  के लिए बेन स्टोक्स    एक बेहतरीन कप्तान साबित हो सकते हैं। हाल ही में इंग्लैंड नए    हेड कोच ब्रेंडन  मैक्कलम ने भी   बेन स्टोक्स को लेकर प्रतिक्रिया  दी थी।उन्होंने कहा था कि बेन स्टोक्स  एक  शानदार कैरेक्टर हैं और मैं उनके साथ काम करने को लेकर देख रहा हूं  इसके अलावा   मैं पूरी कोशिश करूंगा  कि टीम मजबूत से वापसी करे।