Samachar Nama
×

खराब फॉर्म से जूझ रहे Virat Kohli को लेकर तेज गेंदबाज  Mohammed Siraj ने की बड़ी भविष्यवाणी

IPL

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। पिछले कुछ वक्त से   विराट कोहली  खराब फॉर्म से जूझ  रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के साथ ही आईपीएल 2022 में  भी विराट कोहली का प्रदर्शन  फीका रहा । खराब फॉर्म  के चलते विराट कोहली को  आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ रहा है, लेकिन इन सब बातों के बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने विराट कोहली को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।  

Harbhajan Singh ने Hardik Pandya के बांधे तारीफों के पुल, बताया भविष्य का कप्तान
 


 Virat Kohli 1111111111111

मोहम्मद सिराज   विराट कोहली की कप्तानी में खेल चुके हैं, वह  भी आईपीएल में आरसीबी टीम का हिस्सा हैं। मोहम्मद सिराज   का  भी आईपीएल के हाल ही के सीजन में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा।  मोहम्मद सिराज ने बात करते हुए कहा कि, हां विराट  भाई ने मुझसे कहा था कि तुम्हारे पास वह क्षमता है  और तुम उस  पर काम करो ।

Kieron Pollard ने MI के फैंस के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट, शेयर की ये बातें

IPL 2022: टी20 रनों के मामले में दुनिया के पांचवे बल्लेबाज बने Virat Kohli, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को पछाड़ा

इस बारे में   ज्यादा  मत सोचो   कि तुम बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हो। उतार चढ़ाव   हर किसी  की लाइफ में  आता है  । बस तुम वर्तमान  में रहो। अपने     प्रदर्शन पर फोकस करो और कॉन्फिडेंट रहो। मोहम्मद सिराज ने आगे यह भी कहा कि जैसा कि मैं  कह चुका हूं , हर किसी  के जीवन में  उतार चढ़ाव आता है।विराट कोहली किंग हैं ।

IND VS SA Team India बनाएगी वर्ल्ड रिकॉर्ड, KL Rahul की कप्तानी में रच सकती है इतिहास

Siraj---1-1-11111111.JPG

वह किसी भी समय  अपनी लय में लौट सकते हैं।वह मुश्किल परिस्थितियों में रन बनाएंगे। विराट कोहली मौजूदा समय में  भले ही खराब फॉर्म से जूझ रहे  हों, लेकिन उनका  प्रदर्शन दमदार रहा है। विराट कोहली के नाम  70 अंतर्राष्ट्रीय शतक दर्ज हैं।वह टेस्ट में    27 और    वनडे में 43 सेंचुरी अब तक जड़ चुके हैं।

Siraj---1-1-11111111.JPG

Share this story