Samachar Nama
×

Team India के कप्तान Rohit Sharma ने याद किए बचपन के दिन, Instagram पर शेयर की ये तस्वीर

Rohit Sharma COOL111111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2022 सीजन के तहत   रोहित  शर्मा का निराशाजनक प्रदर्शन रहा है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम मुंबई इंडियंस प्लेऑफ तक में नहीं पहुंच पाई। यही नहीं वह अंक तालिका में सबसे आखिर में रही है।   आईपीएल के बाद भारतीय टीम  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी 20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है ।

खराब फॉर्म से जूझ रहे Virat Kohli को लेकर तेज गेंदबाज  Mohammed Siraj ने की बड़ी भविष्यवाणी
 


टी 20सीरीज  से रोहित शर्मा को आराम दिया गया है, जबकि केएल राहुल को टीम की कमान सौंपी  गई है। आईपीएल के बाद आराम  पर  जाने वाले रोहित शर्मा अपने परिवार के साथ  वक्त बिता   रहे हैं। हाल ही में रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर  शेयर की, जिसमें बचपन के दिनों को याद किया।

Harbhajan Singh ने Hardik Pandya के बांधे तारीफों के पुल, बताया भविष्य का कप्तान

रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर जो अपनी तस्वीर शेयर की है,इसमें वह क्लास रूम  में खड़े हैं ।इंस्टाग्राम पर शेयर इस तस्वीर के साथ  रोहित ने कैप्शन में लिखा, बैक टू स्कूल। रोहित शर्मा की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है । फैंस इस  तस्वीर  पर मिलीजुली   प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें कि आईपीएल 2022 में रोहित शर्मा  ने काफी  शर्मनाक प्रदर्शन किया ।  

Kieron Pollard ने MI के फैंस के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट, शेयर की ये बातें
 

IPL 2022 MI vs SRH: आखिर नए - नए खिलाड़ियों को मौका क्यों दे रही है मुंबई इंडियंस? Rohit Sharma खुद किया खुलासा

लीग स्टेज के  14 मैचों में खेलते हुए   19.14  की औसत और   120.17 के स्ट्राइक रेट से  268 रन बनाए।       इस सीजन रोहित शर्मा एक भी  अर्धशतक नहीं जड़  सके ।आईपीएल के 15 वें सीजन में  उनका सर्वाधिक स्कोर   48 रन  रहा । रोहित ने आईपीएल 2022 में  28 चौके और  13 छक्के जड़े।  रोहित शर्मा  जब     टीम इंडिया के लिए  लौटेंगे तो उनका शानदार प्रदर्शन  करना बेहद जरूर हो जाएगा।


Share this story