IPL 2022 पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच से पहले CSK पर मंडराया बड़ा संकट
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना पंजाब किंग्स से होने वाला है । लेकिन पंजाब के खिलाफ मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स पर बड़ा संकट मंडरा रहा है। चेन्नई सुपरकिंग्स पर हार की हैट्रिक लगाने का संकट आ गया है। दरअसल महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स का भाग्य बदल गया है,सीएसके अब वैसी टीम नजर नहीं आ रही है जैसी पहले हुआ करती थी।
IPL 2022 Suresh Raina ने Preity Zinta पर किया ऐसा कमेंट, लाइव शो छोड़ भागे Irfan Pathan, देखें VIDEO
चेन्नई सुपरकिंग्स ने मौजदा सीजन में रविंद्र जडेजा की कप्तानी में पहले दो मैच के तहत निराशाजनक प्रदर्शन किया है। चेन्नई सुपरकिंग्स अपने पहले दो मैच में लगातार गंवा चुकी है।आईपीएल में ऐसा पहली बार देखने को मिला है जब चेन्नई सुपरकिंग्स को सीजन के लगातार पहले दो मैच गंवाने पड़े हों। तीसरे मैच में सीएसके की टीम पंजाब किंग्स से भिड़ंने वाली है।
IPL 2022 MI vs RR Highlights राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को हराया, देखें मैच हाइलाइट्स-VIDEO
मयंक अग्रवाल की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स शानदार फॉर्म में चल रही है। पंजाब ने टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ किया था। पंजाब किंग्स ने टूर्नामेंट के अपने पहले ही मैच में आरसीबी को 5 विकेट से मात दी थी। लेकिन दूसरे मैच में केकेआर के खिलाफ 6 विकेट से हार मिली। पंजाब किंग्स जिस तरह की फॉर्म में उसे देखते हुए वह चेन्नई सुपरकिंग्स पर भी जीत दर्ज कर सकती है।
IPL 2022 CSK vs PBKS चेन्नई और पंजाब के बीच टक्कर, जानिए किस टीम का पलड़ा है भारी
चेन्नई सुपरकिंग्स कागज पर तो काफी मजबूत नजर आ रही है ,लेकिन मैदान पर वैसा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है जिसके लिए वह जानी जाती है। यही नहीं चेन्नई सुपरकिंग्स को तेज गेंदबाज दीपक चाहर की कमी खल रही है जो चोट की वजह से लीग के 15 वें सीजन में शुरुआती मैचों का हिस्सा नहीं हैं।दीपक की गैरमौजूदगी से सीएसके का तेज गेंदबाजी विभाग कमजोर हुआ है।