Samachar Nama
×

IPL 2022 CSK vs PBKS  चेन्नई और पंजाब के बीच टक्कर, जानिए किस टीम का पलड़ा है भारी

CSK VS PBKS

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल के 15 वें सीजन में   रविवार को  अहम  मुकाबला  चैंपियन टीम   चेन्नई सुपरकिंग्स और   पंजाब किंग्स के बीच  खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला मैच इस सीजन का 11वां मुकाबला होगा। मैच भारतीय समय के हिसाब से शाम 7.30 बजे से  ब्रेबोर्न स्टेडियम में  खेला जाएगा।
 MohiCric @MohitKu38157375 Ayush Badoni Six Hits Spectator During LSG vs CSK iplt20.com Watch out: Badoni's six hits spectator Watch out: Badoni's six hits spectator 12:04 पूर्वाह्न · 1 अप्रैल 2022 जवाब दें ट्वीट का लिंक कॉपी करें

 मुकाबले से पहले हम यहां दोनों टीमों के  हेड टू हेड आंकड़ों पर गौर कर रहे हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब तक किस टीम का पलड़ा भारी रहा है। आईपीएल में  अब तक  चेन्नई सुपरकिंग्स और   पंजाब किंग्स के बीच   25 मैच खेले गए हैं ।इन मैचों में से   15 के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स तो वहीं 10 मुकाबलों में   पंजाब को जीत हासिल हुई । आईपीएल 2014 में   फाइनल मैच में दोनों टीमें को बीच भिड़ंत  भी  हुई  थी जहां पंजाब का खिताबी सपना सीएसके ने तोड़ा था ।
 MohiCric @MohitKu38157375 Ayush Badoni Six Hits Spectator During LSG vs CSK iplt20.com Watch out: Badoni's six hits spectator Watch out: Badoni's six hits spectator 12:04 पूर्वाह्न · 1 अप्रैल 2022 जवाब दें ट्वीट का लिंक कॉपी करें

चेन्नई सुपरकिंग्स तो अब तक चार बार  ट्रॉफी  उठा चुकी है, लेकिन पंजाब किंग्स का खिताब  जीतने का सपना अधूरा है। दोनों टीमों के  आंकड़े  यही जाहिर करते हैं कि चेन्नई सुपरकिंग्स  का पंजाब  पर अब तक  दबदबा रहा है।लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के बाद दोनों टीमें काफी  ज्यादा  बदल चुकी हैं।
RCB vs PBKS, मयंक अग्रवाल ने धमाकेदार जीत के बाद भी लगा दी गेंदबाजों की क्लास, जानिए क्या कुछ कहा

ऐसे में पुराने आंकड़े ज्यादा मायने नहीं करते हैं। मौजूदा सीजन  के तहत ही रविंद्र जडेजा की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स का अब  तक निराशाजनक प्रदर्शन रहा है।सीएसके अपने लगातार दो मैच गंवा चुकी है। पंजाब किंग्स ने अपने  खेले शुरुआती दो मैचों में से  एक  तहत जीत दर्ज की है, जबकि एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा ।

RCB vs PBKS, मयंक अग्रवाल ने धमाकेदार जीत के बाद भी लगा दी गेंदबाजों की क्लास, जानिए क्या कुछ कहा

Share this story