×

IND VS SA टी 20 सीरीज से पहले Team India के लिए बुरी ख़बर, बाहर हो सकता है ये खिलाड़ी
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।आईपीएल 2022 के बाद  भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करनी है ।दोनों टीमों के बीच  अलगे महीने टी 20 सीरीज खेली जाएगी। हालांकि इस सीरीज से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी ख़बर  आई  है।दरअसल  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20सीरीज से एक धाकड़ खिलाड़ी  बाहर हो सकता है।

IPL 2022 अपने ही साथी के लिए विलेन बन गया लखनऊ का ये बल्लेबाज, जानें पूरा मामला 
 


आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस टीम के लिए खेल रहे सूर्यकुमार यादव को चोट का सामना करना पड़ा और अब वह दक्षिण  अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर हो सकते हैं। बता दें कि   सूर्यकुमार यादव की बाएं हाथ की मांसपेशियों में चोट लग गई थी और उनकी चोट गंभीर होने की वजह से ही वो सीजन से बाहर हो गए।

IPL 2022 RR VS DC राजस्थान - दिल्ली के बीच होगा आमना -सामना, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

उन्हें  6 मई को  गुजरात टाइटंस के खिलाफ  मैच के दौरान  चोट का  सामना करना पड़ा।सूर्यकुमार यादव  को आईपीएल से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ  खेली गई सीरीज के दौरान चोट लग गई थी । चोटिल होने की वजह से वह शुरुआती मुकाबलों में   टीम का हिस्सा नहीं बने थे ।

चोटिल होने की वजह से ही उनको श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से बाहर रहना पड़ा था।आईपीएल 2022   का फाइनल मैच 29 मई को खेला जाएगा, इसके बाद    भारतीय टीम   दक्षिण अफ्रीका  के साथ  5 मैचों की  टी 20 सीरीज खेलेगी।  मुकाबला 9 जून से 19 जून के बीच खेले जाएंगे। सूर्यकुमार को चोट की वजह से अगले चार हफ्ते तक क्रिकेट के मैदान से बाहर रहना पड़ सकता है । इस हिसाब से उनके दक्षिण अफ्रीका सीरीज में खेलने पर संशय है । सूर्यकुमार यादव   टीम इंडिया के  अहम खिलाड़ी हैं जो मध्यमक्रम को मजबतू करते हैं।

IPL 2022 RR VS DC के बीच होगी भिड़ंत, जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल