×

IPL 2022 राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले RCB के लिए आई बुरी खबर
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 के  13 वें मैच के तहत  आरसीबी का सामना राजस्थान रॉयल्स से होने वाला है।इस मुकाबले से पहले     फाफ  डुप्लेसिस की अगुवाई वाली   बैंगलोर के लिए बुरी ख़बर आई है।दरअसल   ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड   आरसीबी टीम से नहीं जुड़े हैं और उनके कम से कम   एक सप्ताह तक उपलब्ध न होने की  संभावना है।

IPL 2022 Virat Kohli को फॉर्म हासिल करने के लिए करना होगा ये काम, दिग्गज ने दी बड़ी सलाह

सूत्रों ने बताया कि  हेजलवुड अगले कुछ दिनों टीम  से जुड़ेंगे ।वह  अन्य खिलाड़ियों की तरह पाकिस्तान सीरीज के बाद  अपनी फ्रेंचाइजी  के सीधे नहीं जुड़े । उन्होंने निजी कारण से कुछ  आराम लिया था । हेजलवुड के   12 अप्रैल  को चेन्नई सुपरकिंग्स  के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध रहने की संभावना है।

IPL पर दिया था बेतुका बयान, अपने बयान से पलटे Ramiz Raja

जोश हेजलवुड एक  खतरनाक  गेंदबाज हैं, वह  आरसीबी  के तेज गेंदबाज विभाग को मजबूत करने का काम करते हैं।  जोश हेजलवुड   डेथ ओवर्स में   भी  शानदार  गेंदबाजी करने में माहिर हैं।पिछले सीजन में जोश हेजलवुड सीएसके  का हिस्सा थे । टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हेजलवुड का अच्छे से इस्तेमाल किया था ।

IPL के बीच Venkatesh Iyer और इस एक्‍ट्रेस के बीच की चैट हुई VIRAL, यहां देखें पूरी बातचीत

जोश हेजवुड ने     आईपीएल 2021 में 9 मैचों में 11 विकेट लिए थे। 15 वें सीजन में वह  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए भी अहम साबित हो  सकते हैं।  मौजूदा सीजन  आरसीबी  की टीम   4 अप्रैल को  राजस्थान रॉयल्स के    खिलाफ अपना  तीसरा मैच खेलने वाली हैं। इससे पहले  दो मैच के तहत  बैंगलोर  ने एक मैच जीता और एक हारा था। आरसीबी की टीम ने अब तक एक बार भी  खिताब नहीं जीता है  और अब टीम की निगाहें नए कप्तान  के साथ खिताब  अपने नाम  करने पर होंगी।