×

 BCCI के बॉस Sourav Ganguly ने T20 WC टीम चयन को लेकर दिया बयान, जानिए क्या कुछ कहा

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।। बीसीसीआई  अध्यक्ष सौरव गांगुली का कहना  है   कि आगामी इंग्लैंड   दौरे से  टी 20 विश्व कप के लिए भारत की संभावित   टीम का चयन कर लिया जाएगा। बीसीसीआई  अध्यक्ष सौरव  गांगुली ने कहा  है कि भारतीय कोच  राहुल द्रविड़    और टीम मैनेजमेंट द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली  टी 20 सीरीज  में उन्हीं खिलाड़ियों को मौका देने की संभावना है जोकि  इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया  में टी 20  विश्व कप खेलेंगे ।

IPL की वजह से नीदरलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ पारी खेल पाए Jos Buttler
 


टीम के प्रमुख  खिलाड़ियों में रोहित शर्मा, विराट कोहली ,  केएल राहुल  और   जसप्रीत बुमराह    जैसे खिलाड़ियों को चोट  या अन्य वजहों के कारण   भारतीय टी 20 टीम में काफी प्रयोग हुए हैं । गांगुली से जब पूछा गया कि क्या आईसीसी  इवेंट के  साल में खिलाड़ियों  को रोटेट करना सही विकल्प है।

IND VS SA  धोनी के इस गुरु मंत्र ने Hardik Pandya को बनाया बेहतर क्रिकेटर,  ऑलराउंडर ने किया बड़ा खुलासा

 सौरव गांगुली ने कहा,  राहुल द्रविड़  इस चीज पर नजर  बनाए  हुए हैं । वह कुछ स्टेज पर एक सैटल  खिलाड़ियों के साथ  खेलने की प्लानिंग बना रहे हैं । शायद अगले महीने होने वाले इंग्लैंड दौरे से  ।हम उन खिलाड़ियों के साथ खेलना शुरु करेंगे , जिनके अक्टूबर में टी 20 विश्व कप  में खेलने की संभावना है।   हाल ही में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज खेल रही है ।  इस सीरीज से सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है ।

IND vs SA राजकोट में Team India की जीत के बाद भी जमकर ट्रोल हुए कप्तान Rishabh Pant, देखें Tweets

पर टीम इंडिया ने सीरीज में पहले दो मैच गंवाने के बाद  शानदार वापसी करके सीरीज में 2-2 बराबरी की । दक्षिण अफ्रीका केखिलाफ टी 20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान ऋषभ पंत के हाथों में रही है। लेकिन इंग्लैंड दौरे पर    रोहित शर्मा  का टीम का नेतृत्व करेंगे।हालांकि इससे पहले  आयरलैंड के खिलाफ होने  वाले दो टी 20 मैचों में  हार्दिक पांड्या कप्तान होंगे।