×

Asia Cup 2022 SL vs AFG, Fours Highlights श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने अफगानिस्तान को जमकर धुना, देखें मैच के टॉप चौके

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। एशिया कप 2022 में सुपर  4 राउंड का आगाज हो गया है ।  पहले ही मैच में श्रीलंका और  अफगानिस्तान के बीच हाईस्कोरिंग  मुकाबला खेला गया।  अफगानिस्तान  ने गुरबाज की पारी  के दम पर  20 ओवर में  6 विकेट पर 175 रन बनाए। वहीं इसके जवाब में उतरी श्रीलंका की टीम ने  19.1 ओवर  में  6 विकेट पर  179 रन बनाकर जीत दर्ज की ।

Asia Cup 2022 SL vs AFG, Sixes Highlights रहमानुल्लाह गुरबाज और कुसल मेंडिस ने जमकर मैच में उड़ाए गगनचुंबी छक्के, देखें VIDEO
 


 

वैसे हम यहां गौर कर रहे हैं कि   श्रीलंका और  अफगानिस्तान के बीच हुए इस मैच में  किन बल्लेबाजों ने जमकर   चौके लगाए। अफगानिस्तान की बात की जाए तो टीम की ओर से   9 चौके लगे। रहमानुल्लाह गुरबाज ने   45गेंदों   84 रनों की तूफानी पारी खेली ।अपनी इस पारी के तहत ही  4 चौके और 6 छक्के लगाए।

Asia Cup 2022 SL vs AFG, Wickets Highlights  श्रीलंका ने अफगानिस्तान को  4 विकेट से रौंदा, देखें दोनों टीमों के कैसे गिरे विकेट्स

इब्राहिम जादरान ने  38 गेंदों में 40 रन की पारी के तहत दो चौके और एक छक्का  लगाया। वहीं  हजरतुल्लाह जजाई ने  16 गेंदों में  13 रन  की पारी के तहत दो चौके लगाए। वहीं नजीबुल्लाह ने अपनी  17 रन की पारी में  एक चौका और एक छक्का लगाया।

Asia Cup 2022 SL vs AFG, Highlights श्रीलंका ने हिसाब किया चुकता, सुपर 4 के पहले मैच में अफगानिस्तान को 4 विकेट से हराया

वहीं श्रीलंका की ओर  से मैच में कुल  16 चौके लगे । भुनाका  राजपक्षे ने 14 गेंदों में     31 रन की तूफानी पारी खेली । उन्होंने अपनी इस पारी में 4 चौके और    एक छक्का लगाया।पैंथुम निशांका ने     28 गेंदों में 35 रन की  पारी  के तहत  तीन चौके और  एक छक्का जड़ा ।

Asia Cup 2022 SL vs AFG, Highlights श्रीलंका ने हिसाब किया चुकता, सुपर 4 के पहले मैच में अफगानिस्तान को 4 विकेट से हराया
 

वहीं  कुसल मेंडिस के बल्ले से  36 रन की पारी में दो चौके और तीन छक्के लगे ।  इसके अलावा दनुष्का  गुणथिलाक ने  दो चौके और दो  छक्के जड़े ।वानिंदु हसरंगा ने भी कसर नहीं छोड़ी और अपनी   16  रन की पारी में  तीन चौके लगाए।

Asia Cup 2022 SL vs AFG, Fours Highlights देखें VIDEO