Samachar Nama
×

Asia Cup 2022 SL vs AFG, Wickets Highlights  श्रीलंका ने अफगानिस्तान को  4 विकेट से रौंदा, देखें दोनों टीमों के कैसे गिरे विकेट्स
 

Asia Cup 2022 SL vs AFG1-=-111111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। श्रीलंका ने सुपर के अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को  4 विकेट से मात दी । दोनों टीमों के बीच बीते दिन शारजाह के मैदान पर हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिला।

Asia Cup 2022 SL vs AFG, Highlights श्रीलंका ने हिसाब किया चुकता, सुपर 4 के पहले मैच में अफगानिस्तान को 4 विकेट से हराया
 

अफगानिस्तान के विकेट्स  -
मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया । अफगानिस्तान की टीम अपने बल्लेबाजों के प्रदर्शन के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 175 रन बनाने में सफल रही।

पहला विकेट   - अफगानिस्तान का पहला विकेट हजरतुल्लाह जजाई  (13) के रूप में गिरा जो दिलशान मदुशंका की गेंद पर बोल्ड हो गए। 
दूसरा विकेट  -  रहमान  गुरबाज  84 रनों की पारी खेलकर असीथा फर्नांडो की गेंद पर वानिंदु हसरंगा को कैच देकर आउट हुए
 तीसरा विकेट  -  टीम को तीसरा झटका  इब्राहिम जादरान (40) के रूप में लगा जो दिलशान मदुशंका की गेंद पर असीथा फर्नांडो   को कैच देकर आउट हुए
चौथा  आउट- कप्तान मोहम्मद नबी का विकेट गिरा (1) जो महीश थीक्षना का शिकार बने
पांचवा विकेट -   नजीबुल्लाह जादरान  (17)  वानिंदु हसरंगा और कुसल मेंडिस के हाथों रन आउट हुए।
छठवां विकेट -  छठवा झटका राशिद खान 91) के रूप में लगा जो पैंथुम निशांका और कुसल मेंडिस के हाथों कैच आउट हुए।

IND vs PAK महामुकाबले से पहले टीम इंडिया को मिली खुशख़बरी, बाहर हुआ पाकिस्तान का खतरनाक खिलाड़ी
 


श्रीलंका के विकेट्स  - लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने अपने बल्लेबाजों के दम पर 19.1 ओवर में 6 विकेट पर 179 रन बनाकर जीत दर्ज की ।


पहला विकेट -श्रीलंका को पहला झटका कुसल मेंडिस (36) के रूप में लगा जो नवीन -उल -हक की गेंद पर इब्राहिम को कैच दे बैठे। 
दूसरा झटका - टीम ने दूसरा विकेट पैंथुम निंशाका (35)के रूप में गंवाया जो मुजीब की गेंद पर गुरबाज को कैच दे बैठे
तीसरा विकेट -चरिथ असलंका (8) अफगान कप्तान मोहम्मद नबी की गेंद पर बोल्ड हो गए।
चौथा झटका  - दसुन  शनाका (10) के रूप में टीम ने चौथा विकेट गंवाया जो मुजीब कीगंद पर नजीबुल्लाह को कैच दे बैठे।
पांचवां विकेट  दनुष्का गुणथलिका  (33)   राशिद खान की गेंद पर जाकर बोल्ड हो गए।
छठवा विकेट - भानुका राजपक्षे  (31) नवीन उल हक की गेंद  पर बोल्ड हो  गए।

LIVE SL vs AFG, Super-4, Asia Cup 2022  श्रीलंका ने जीता टॉस , देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
 

Asia Cup 2022 SL vs AFG, Wickets Highlights  

देखें वीडियो यहां 

देखें वीडियो यहां 


 


 

Share this story