Asia Cup 2022 SL vs AFG, Sixes Highlights रहमानुल्लाह गुरबाज और कुसल मेंडिस ने जमकर मैच में उड़ाए गगनचुंबी छक्के, देखें VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। एशिया कप 2022 सुपर 4 के पहले मैच में अफगानिस्तान और श्रीलका के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली ।दोनों टीमों के बीच शारजाह के मैदान पर हाईस्कोरिंग मैच खेला गया।मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस हारकर पहले खेलते 20 ओवर में 6 विकेट पर 175 रन बनाए। वहीं इसके जवाब में श्रीलंका की टीम ने 19.1 ओवर में 6 विकेट पर 179 रन बनाकर जीत दर्ज की।
मुकाबले में अफगानिस्तान की ओर से रहमानुल्लाह गुरबाज और श्रीलंका की तरफ से कुसल मेंडिस ने जमकर छक्के उड़ाए।रहमानुल्लाह गुरबाज ने 45 गेंदों में 84 रन की धमाकेदार पारी खेली । दुर्भाग्यवश वह शतक पूरा नहीं कर सके। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 4 चौके और 6 छक्के लगाए।
उनकी पारी के बदलौत ही अफगान टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर पाई।गुरबाज ने शुरुआत से ही तूफानी बल्लेबाजी की ।उन्होंने 22 गेंदों में तीन चौके और 4 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया।रहमानुल्लाह गुरबाज के अलावा अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जादरान ने 38गेंदों में 40 रन की पारी खेली,जिसमें दो चौके और एक छक्का लगाया। वहीं नजीबुल्लाह ने 17 रन की पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया।
IND vs PAK महामुकाबले से पहले टीम इंडिया को मिली खुशख़बरी, बाहर हुआ पाकिस्तान का खतरनाक खिलाड़ी
इसके अलावा राशिद खान के बल्ले से एकछक्का निकला।श्रीलंका के लिए भी बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। कुसल मेंडिस ने 19 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के की मदद से 36 रन की पारी खेली । पैंथुम निशांका ने 28 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन की पारी खेली।दनुष्का गुणथिलका ने 20 गेंदों में दो चौके और दो छक्के की मदद से33 रन की पारी खेली । भनुका राजपक्षे ने 14 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन जड़कर तहलका मचाया।
Asia Cup 2022 SL vs AFG, Sixes Highlights देखें
What a fantastic Match #SLvAFG #SLvsAFG #AsiaCupT20 pic.twitter.com/1KeRuiUJPU
— Tabish Mir (@TabishMir_) September 3, 2022